Sub-inspector arrested taking bribe of 4 lakhs: नौकरी से बर्खास्त

776

 Sub-inspector arrested taking bribe of 4 lakhs: नौकरी से बर्खास्त

दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-1 क्षेत्र में स्थित निर्माणाधीन केएमआर मॉल में चोरी हुई. इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह राजपूत कर रहे थे. खबर है कि गुलाब सिंह को एंटी करप्शन टीम ने 4 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर पर आरोप है कि मॉल में हुई चोरी के मामले में नामदर्ज एक रिटायर्ड नेवी के कमांडर से एफआईआर से नाम हटाने के लिए 14 लाख की रिश्वत मांगी थी. वहीं शुक्रवार को इसकी पहली किस्त लेते हुए एलजी गोल चक्कर से उन्हे एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गौतम बुध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह को तत्काल नौकरी से बर्खास्त कर दिया है और विभागीय जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि मेरठ से आई एंटी करप्शन टीम (Anti Corruption Team) ने सूरजपुर कोतवाली में गुलाब सिंह राजपूत के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधि0 1988 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. इस मुकदमे के अनुसार ईकोटेक थाना-1 क्षेत्र में स्थित निर्माणाधीन केएमआर मॉल में 2019 में एक चोरी की घटना हुई थी. मॉल प्रबंधन ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराते हुए ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक रिटायर नेवी कमांडर राजीव सरदाना पर शक जाहिर किया गया था. इस मामले में पुलिस विवेचना के बाद दो बार अंतिम रिपोर्ट लग चुकी थी लेकिन 30 सितंबर 2022 को न्यायालय के आदेश पर एक बार फिर से जांच शुरू की गई. इस दौरान यह जांच एसआई गुलाब सिंह कर रहे थे.

बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 IAS-IPS अधिकारियों का हुआ तबादला

वहीं इस मामले का दूसरा पक्ष यह है कि राजीव सरदाना ने बिल्डर के खिलाफ शिकायत की थी जिसके कारण उस पर दवाब बनाने के लिए उसका नाम एफआईआर में डाला गया था. रिटायर नेवी कमांडर ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन के अधिकारियों से कर दी, जिन्होंने जाल बिछाकर सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की खबर फैलते ही पुलिस महकमे में हडकंप मच गया. गिरफ्तार किए गए सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह 2019 बैच के हैं और गौतम बुध नगर कमिश्नरी के थाना ईकोटेक प्रथम पर तैनात थे अभी उनकी ट्रेनिंग भी पूरी नहीं हुई थी. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस मामले में सब इंस्पेक्टर को तत्काल बर्खास्त करने के आदेश दिए और मामले की जांच वह अपने स्तर पर करने की बात कही हैं.