Subengineer Suspended : महापौर ने उपयंत्री को निलंबित करने के दिए निर्देश

756
Nurse Suspend

Subengineer Suspended : महापौर ने उपयंत्री को निलंबित करने के दिए निर्देश

Ratlam। शहर के शांतिनगर क्षेत्र में स्थित पानी की टंकी से पानी रिसाव को रोकने, जल वितरण व्यवस्था को सुचारू बनाए जाने, पेयजल पाईप लाइन के लीकेज सुधार व गन्दे पानी की समस्या के निराकरण हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा उपयंत्री सुहास पंडित को निर्देशित किए जाने के उपरांत भी कार्य में लापरवाहिक से क्षेत्रीय पार्षद व क्षेत्रीय नागरिकों में असंतोष व्याप्त होने पर महापौर प्रहलाद पटेल ने उपयंत्री सुहास पंडित को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने हेतु निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट को निर्देशित किया।