

आद्य गोड़ बावीसा ब्राह्मण समाज धार द्वारा फाग महोत्सव का सफल आयोजन
धार: आद्य गोड़ बावीसा ब्राह्मण समाज धार द्वारा आयोजित नित्यानंद बाबजी की आरती व फाग महोत्सव के पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन धार समाज की गरिमा के साथ आयोजित किया गया।
इस आयोजन के साक्षी बनने भोपाल से केन्द्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष, अनुशासन समिति के प्रभारी श्री आशुतोष जोशी, केन्द्रीय अध्यक्ष सलाह कार मंडल के सदस्य इन्दौर से श्री विकास जोशी, धार से श्री सुनील उपाध्याय, इन्दौर से श्री अनिल दुबे,श्री अनिल शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धार से श्री दीपक पाण्डे, विषेश आमंत्रित सदस्य धार से श्री जगदीश जोशी,व केन्द्रीय कोर कमेटी के सदस्य के रूप में मनोनीत मेरा समाज मेरा गौरव के संकल्प के साथ धार शाखा के अध्यक्ष सुनील गोटू शुक्ला अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित थे। कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका भुमिका मात्र शक्ति की रही जिन्होंने अपने ग्रहकार्य को समय से पूर्ण कर समाज के इस कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में , महिला आद्य गोड़ बावीसा ब्राह्मण समाज की अध्यक्ष अर्चना मुकाती, सहयोगी श्वेता जोशी, मनीषा जोशी,छाया जोशी, नयना दूबे, निखिल उपाध्याय, राजेश वेद्य, महेंद्र जोशी, नवीन दत्ता जोशी, अविनाश दूबे,जेसे अनेक समाज सेवक इस प्रेरक कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका में रहे।