निर्वाचन ड्यूटी में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले महावीर मावी का आकस्मिक निधन

249

निर्वाचन ड्यूटी में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले महावीर मावी का आकस्मिक निधन 

 

इंदौर :निर्वाचन ड्यूटी में उत्कृष्ट और सराहनीय सेवाएं देने वाले श्री महावीर मावी का आज आकस्मिक निधन हो गया। श्री मावी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये है।

उनके निधन से कर्मचारी जगत में गहरा शोक व्याप्त है। श्री मावी वाणिज्यिक कर विभाग के कर्मचारी थे। उनकी बेहद कर्मठ, लगनशील, ईमानदार और समर्पण भाव से सेवा देने वाले कर्मचारी के रूप में विशेष पहचान थी। इन्हें गत 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया गया था।

श्री मावी की अल्प आयु में निधन से कर्मचारी जगत गहरा शोक व्याप्त है। वे अनेक कर्मचारी संगठनों से जुडे़ थे। उनके निधन पर जिला निर्वाचन कार्यालय, संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय, वाणिज्यिक कर विभाग आदि के अधिकारी-कर्मचारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने भी शोक व्यक्त किया है।