जनसंपर्क विभाग के प्रचार सहायक का आकस्मिक निधन 

461

जनसंपर्क विभाग के प्रचार सहायक का आकस्मिक निधन 

 

धार: धार जिला जनसंपर्क कार्यलय में प्रचार सहायक पद पर पदस्थ सुशील कुमार खरते का आज अचानक निधन हो गया।

सुशील कुमार वर्तमान में धार जिला जनसंपर्क कार्यालय में सेवा दे रहे थे । सुशील के अचानक निधन हो जाने की खबर से जनसंपर्क कार्यालय और पूरे पत्रकार जगत में शोक व्याप्त है। वे युवा होने के साथ समाचार कार्य में हमेशा सक्रिय रहे है ।

अंतिम संस्कार आज शाम धार जिले के डही के नज़दीक पैतृक गाँव में होगा। सुशील बहुत ही विनम्र और व्यवहारिक व्यक्ति थे। उनका कम उम्र में चले जाना बड़ा दुखद है।

ऐसा ही दुखद समाचार वर्षों पूर्व एक सुबह उनके पिता श्री सुबल सिंह खरते के संबंध में भी प्राप्त हुआ था। श्री सुबल सिंह खरते जनसंपर्क विभाग में धार में सहायक सूचना अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। वे भी बड़े ही सौम्य व्यक्ति थे। कवरेज के लिए कुक्षी से आते समय दुर्घटनाग्रस्त होने से उनका निधन हो गया था।