सुधीर गुमास्ते हुए सेवानिवृत्त, विभाग के अधिकारियों ने किया अभिनंदन!

465

सुधीर गुमास्ते हुए सेवानिवृत्त, विभाग के अधिकारियों ने किया अभिनंदन!

Ratlam : अपनी 37 वर्ष की रेल सेवा के दौरान मैंने जो आत्मीयता और स्नेह रतलाम के डीआरएम कार्यालय के अधिकारियों का देखा वह वास्तव में सराहनीय है। मैं आपके स्नेह, अपनेपन और आत्मीयता से अभिभूत हूं। यह बात रेल्वे के डीआरएम कार्यालय में पी.एस.ग्रेड 2 (आपरेटिंग विभाग) में पदस्थ सुधीर गुमास्ते ने रेल सेवा के 37 वर्ष पूर्ण करने के बाद 29 फरवरी 2024 को अपनी रेल सेवा से सेवानिवृत्त होने पर कही।

गुमास्ते के सेवानिवृत्त होने पर अधिकारियों ने उनका अभिनन्दन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

WhatsApp Image 2024 03 01 at 13.40.41 1

इस अवसर पर सुनील विलियम, किशोर भिड़े, प्रशांत शर्मा, खुर्शीद खान, प्रकाश सेठिया, श्याम ललवानी, राजेश तिवारी, मित्र मंडल द्वारा उनका स्वागत आयोजन किया गया।

इस अवसर पर गुमास्ते परिवार की और से सुबोध गुमास्ते, सुनील, भाग्येश, वर्णीका, तन्मय, भव्य, श्रीमती संपदा गुमास्ते ने उपस्थित रहे अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।