Home Minister Announces- Sudhir Saxena Will Be New DGP of MP: गृह मंत्री ने की घोषणा- सुधीर सक्सेना होंगे MP के नए DGP

1736
Sudhir Saxena Will Be New DGP of MP:

Home Minister Announces- Sudhir Saxena Will Be New DGP of MP:

भोपाल: प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज सुबह मीडिया ब्रीफिंग के दौरान यह घोषणा की कि सुधीर सक्सेना मध्य प्रदेश के नए डीजीपी होंगे।
सुधीर सक्सेना 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से कार्यमुक्त हो चुके हैं।
माना जा रहा है कि आज राज्य शासन उनके डीजीपी की नियुक्ति के आदेश कर देगी।

Sudhir Kumar Saxena

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुधीर सक्सेना आज शाम तक भोपाल पहुंचेंगे और कल विवेक जौहरी के स्थान पर डीजीपी का पदभार ग्रहण करेंगे।

आखिर क्यों हटाया गया मुंबई के पुलिस कमिश्नर को?