Suggest Investment Avenues : IT एक्सपर्ट्स ने निवेश के रास्ते सुझाए, गड़बड़ियों का भी खुलासा!
Indore : शहर में नए साल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर सरकार युद्धस्तर पर तैयारी कर रही है। MPIDC के MD मनीष सिंह ने पहले उद्योगपतियों से बैठक कर सुझाव लिए। अब उन्होंने IT एक्सपर्ट से बात कर आईटी में निवेश लाने के लिए सुझाव लिए।
इस बैठक में बड़ी संख्या में आईटी एक्सपोर्ट पहुंचे और उन्होंने अपने सुझाव रखे। एमडी ने सुझाओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही है। आईटी एक्सपर्ट्स ने सुझाव दिए कि इंदौर एजुकेशन हब के साथ आईटी हब भी बन सकता है, बशर्ते इसके लिए आईटी एक्सपोर्ट्स को बढ़ाया जाए। आईटी एक्सपर्ट्स ने कहा कि इंदौर में कोडिंग को लेकर परफेक्ट इंजीनियरों की जरूरत है। अगर ऐसा मुमकिन हो पाया तो कंपनियां सीधे इंदौर में निवेश करने के लिए आएंगी।
उन्होंने कहा कि इंदौर में कोडिंग के कोर्स तो बहुत लोग करते हैं, लेकिन परफेक्शन कम लोगों में आता है। इंदौर में आईटी कंपनियों द्वारा निवेश की अपार संभावना है और कई कंपनियां पहले से यहां काम भी कर रही हैं ।अगर कोडिंग और आईटी प्रोफेशनल्स के क्षेत्र में गंभीरता से काम किया जाए तो बड़ा निवेश आईटी के क्षेत्र में इंदौर में आ सकता है।
एयर कनेक्टिविटी की भी मांग
आईटी सेक्टर देश के कई मेट्रो सिटी में प्रभावशीलता से काम कर रहा है। जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा निवेश आता है और शहर के विकास के साथ रोजगार की भी संभावनाएं खुलती है। लेकिन, इसके लिए सबसे जरूरी एयर कनेक्टिविटी को माना गया है। आईटी एक्सपोर्ट्स ने भी उद्योग विभाग के एमडी मनीष सिंह के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि इंदौर से देश और विदेश में फ्लाइट की कनेक्टिविटी को व्यापक किया जाए। इससे आईटी क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी।
ट्रेनिंग के नाम पर धोखा
बैठक में आईटी एक्सपर्ट द्वारा उद्योग विभाग के एमडी सिंह को यह भी बताया गया कि आईटी प्रोफेशनल ट्रेनिंग के नाम पर सरकार से सब्सिडी लेकर कई छोटी-बड़ी एजुकेशन इंस्टीट्यूट छात्रों को सर्टिफिकेट दे रहे हैं। लेकिन, वे सही ट्रेनिंग नहीं मुहैया करा रहे है। यह खेल सिर्फ सरकार की सब्सिडी को हजम करने तक सीमित हैं। सरकार के साथ सीधे तौर पर धोखा है और युवाओं के साथ भी बड़ा छल है। मामले को गंभीरता से लेते हुए उद्योग विभाग के एमडी मनीष सिंह द्वारा उक्त मामले में एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही गई।
सीएम को कराएंगे अवगत
इन्वेस्टर्स समिट में बड़े निवेश लाने के लिए मैदानी स्तर पर चीजों को वास्तविक स्वरूप में समझना बेहद जरूरी है। इसी कड़ी में आईटी एक्सपर्ट्स और उद्योगपतियों के आए सुझाव को लेकर विभाग के एमडी मनीष सिंह ने आश्वस्त किया है कि अब पूरे मामले को मुख्यमंत्री से अवगत कराएंगे। जल्द ही इस और व्यापक कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा।
इन पर कार्रवाई होगी
दो दिन की बैठक में उद्योग विभाग के एमडी मनीष सिंह को आए सुझावों पर नजर डालें, तो उद्योगपतियों ने श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा वसूली की शिकायत भी दर्ज कराई है। आईटी एक्सपर्ट ने सरकार की सब्सिडी हासिल कर लोगों को स्किल ट्रेनिंग न देने की कुछ निजी शैक्षणिक संस्थानों की भी शिकायत की। माना जा रहा है कि दोनों ही मामलों में जल्द बड़ी कार्यवाही देखने को मिल सकती है। इन मामलों में न सिर्फ एफआईआर दर्ज होगी, बल्कि दोषी अधिकारियों के निलंबन की कार्रवाई भी सामने आ सकती है।