
Suicide: इंदौर में एक पब मालिक ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या की!
इंदौर में एक पब मालिक ने जहर खाकर जान दे दी है। अपनी गर्लफ्रेंड इति तिवारी पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। इति तिवारी ने उससे 25 लाख रुपए भी वसूले हैं। पब मालिक भूपेंद्र रघुवंशी ने सुसाइड नोट भी लिखा है।पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी युवती से दो साल पहले भूपेंद्र की क्लब में ही मुलाकात हुई थी। महिला दूसरे शहर में रहती है, लेकिन इंदौर आती-जाती रहती थी। उसने भूपेंद्र से दोस्ती की और फिर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और केस में फंसाने की धमकियां भी देने लगी।
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक पब मालिक ने खुदकुशी कर ली है। इंदौर में क्लब मालिक भूपेंद्र रघुवंशी ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या की ◆ महिला ने रेप और बदनाम करने की धमकी देकर 25 लाख रुपए ऐंठे।पब मालिक भूपेंद्र रघुवंशी के पास से पुलिस को पांच पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है. पब मालिक भूपेंद्र ने सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें इति तिवारी पर आरोप लगाया है। भूपेंद्र रघुवंशी ने लिखा है कि वह रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी। साथ ही अब तक मुझसे से 25 लाख रुपए ले चुकी है। भूपेंद्र ने ये सारी बातें अपने दोस्त के साथ शेयर की थी। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी युवती से दो साल पहले भूपेंद्र की क्लब में ही मुलाकात हुई थी। महिला दूसरे शहर में रहती है, लेकिन इंदौर आती-जाती रहती थी। उसने भूपेंद्र से दोस्ती की और फिर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और केस में फंसाने की धमकियां भी देने लगी।

दरअसल, इंदौर में भूपेंद्र रघुवंशी की गिनती बड़े शराब कारोबारियों में होती है। शोभा पिचर्स और स्कल नाम के पब थे। सोमवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। परिवार के लोग तुरंत अस्पताल ले गए। लेकिन मौत हो गई। इसी दौरान फैमिली को सुसाइड नोट मिला है, जिसमें इति तिवारी नाम की महिला का जिक्र है।
लड़की कर रही थी ब्लैकमेल
वहीं, भूपेंद्र ने सुसाइट नोट में लिखा है कि इति तिवारी के साथ दो साल से संबंध था। शुरुआत में सब ठीक रहा लेकिन बाद में वह ब्लैकमेल करने लगी। साथ ही रेप केस में फंसाने की धमकी देती थी। वह मुंबई में संपर्क का हवाला देती थी। इति मुंबई और इंदौर में दबाव बनाती थी।
इसके साथ ही भूपेंद्र ने बताया कि इति ने इंदौर आकर हंगामा किया था। यह बाद भूपेंद्र ने अपने दोस्त दीपेश और श्रीकांत को बताया था। मामला 25 लाख रुपए में सुलझ गया था। भूपेंद्र ने पैसे भी दे दिए थे। मगर इति ने परेशान करना नहीं छोड़ा था।
इसके साथ ही भूपेंद्र ने यह भी लिखा कि शुरू में जो कुछ भी हुआ, वह उनकी मर्जी से हुआ था और सारे खर्चे भी उन्होंने ही किए थे। बाद में इति को किसी का गलत सपोर्ट मिला और उसने उन्हें पूरी तरह घर में कैद कर दिया। सबके सामने वह कहती थी कि भूपेंद्र उसके लिए कुछ नहीं करता, लेकिन सारी डिटेल उनके कार्ड, पेटीएम और फ्लाइट करवाने वाले करण से मिल जाएगी।
सुसाइड नोट में भूपेंद्र ने इति पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा है कि उन्होंने इति के मोबाइल से लेकर एयरपोर्ट, शॉपिंग, सैलून और बाकी सारे खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि इति इन सब चीजों को नकार नहीं सकती, क्योंकि ये सबके सामने हुआ है। उन्होंने इति के बर्थडे और बाकी मौकों पर भी काफी खर्च किया था। भूपेंद्र ने यह भी लिखा कि उन्होंने कुछ समय पहले इति के लिए कार खरीदने की बात की थी, लेकिन बाद में उसने मना कर दिया। उन्होंने मुंबई में दो-तीन गाड़ियों की टेस्ट ड्राइव भी ली थी।
एप्पल कंपनी की नकली एसेसरीज बेचने वाली दुकानों पर दबिश, 4 व्यापारियों पर हुई FIR





