Suicide : इंदौर में अपर कलेक्टर के बेटे ने आत्महत्या की

IIT के बाद भी अच्छी नौकरी नहीं मिली

912

Indore : बुधवार रात इंदौर पदस्थ अपर कलेक्टर के बेटे ने बालकनी से लटक कर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक ने दो पेज का सुसाईड नोट भी छोड़ा है, जिसकी पुलिस जांच कर रही हैI

मृतक सार्थक विजयवत (Sarthak Vijayvat) इंदौर में पदस्थ अपर कलेक्टर ब्रजेश कुमार विजयवत का बेटा है, जो कि नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (Narmada Control Authority) में अपर संचालक पद पर कार्यरत हैं। इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की नर्मदा कॉलोनी में रहने वाले अपर कलेक्टर ब्रजेश कुमार विजयवत के बेटे सार्थक ने अपने घर की गैलरी में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

सार्थक आईआईटी खड़गपुर (IIT Khadagpur) से अपनी पढ़ाई कर रहा था। कुछ दिन पहले ही इंदौर आया था। कॉलेज प्लेसमेंट में उसे उसके मन मुताबिक बड़े पैकेज की जॉब नही मिल पाने से वह निराश था। इस कारण वह डिप्रेशन का शिकार हो गया। बड़ा पैकेज नही मिल पाने के चलते ही उसने आत्महत्या जैसा यह कदम उठाया और अपने जीवन को समाप्त कर ली। सार्थक ने 2 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसकी लसूड़िया पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।