Suicide As could Not Become IAS : आईएएस नहीं बनी तो बैंक मैनेजर ने आत्महत्या की!

पिता को फोन करके बताया और आत्महत्या कर ली, सुसाइड नोट मिला!

1138
Suicide As could Not Become IAS : आईएएस नहीं बनी तो बैंक मैनेजर ने आत्महत्या की!

Suicide As could Not Become IAS : आईएएस नहीं बनी तो बैंक मैनेजर ने आत्महत्या की!

Mandya (Karnataka) : आईएएस अधिकारी बनने के अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल न होने पर मांड्या में कावेरी ग्रामीण बैंक (अब कर्नाटक ग्रामीण बैंक) के क्षेत्रीय कार्यालय में प्रबंधक के रूप में कार्यरत 30 साल की महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला कोल्लेगल के मल्लप्पा की बेटी श्रुति है।

श्रुति सात साल से बैंक की चिकमंगलूर शाखा में काम कर रही थी और 2 महीने पहले ही मांड्या के क्षेत्रीय कार्यालय में आई थी। वे यहां किराए के मकान में अकेली रहती थी। पता चला है कि आईएएस अधिकारी न बन पाने से निराश श्रुति ने यह कदम उठाया।

श्रुति ने कल शाम करीब 7 बजे अपने पिता को फोन करके बताया कि वह अपनी जिंदगी खत्म कर रही है। कॉल काटने से पहले उसने पिता से माफी भी मांगी। हैरान पिता ने तुरंत उसे वापस बुलाया, लेकिन उसका फोन बंद था। इसके बाद उन्होंने मांड्या में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को सूचित किया। जब तक परिजन श्रुति के घर पहुंचे, तब तक वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुकी थी। वह अपने पीछे एक डेथ नोट भी छोड़ गई थी। मांड्या ग्रामीण पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।