Suicide By A Businessman: दिल दहला देने वाली घटना, व्यापारी ने परिवार सहित की आत्महत्या

पत्नी और बच्चों को दिया जहर, खुद ने लगाई फांसी

1072
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

रायसेन में सर्राफा व्यापारी ने परिवार सहित किया सामूहिक सुसाइड, पत्नी और बच्चों को दिया जहर,खुद ने लगाई फांसी, पत्नी, एक बच्चे और व्यापारी की मौके पर मौत

रायसेन: जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां एक सर्राफा व्यापारी ने अपने पत्नी और बच्चों को जहर देकर खुद फांसी पर झूल गया जिसमें पत्नी और 1 बच्चे सहित व्यापारी की मौके पर मौत हो गई ,वहीं एक बच्चे को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है। रायसेन जिले के बाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 8 कसेरा मोहल्ला निवासी जितेंद्र उर्फ बंटी 35 वर्षीय ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी पत्नी रिंकी 32 वर्षीय पुत्र ने वैष्णव 12 वर्षीय और कार्तिक 10 वर्षीय को पहले जहर दिया उसके बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गया जिससे पत्नी बच्चे और व्यापारी की मौत हो गई। वही छोटे बेटे कार्तिक को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है अभी कारण अज्ञात बताया जा रहा है व्यापारी की दुकान बाड़ी के हिंगलाज मंदिर रोड बालाजी ज्वेलर्स के नाम से थी।