Suicide by IAS Academy Employee : 22 साल के कर्मचारी ने साड़ी ,बिंदी,चूड़ी सहित पूरा श्रंगार कर लगाई फांसी 

2411

Suicide by IAS Academy Employee : 22 साल के कर्मचारी ने साड़ी ,बिंदी,चूड़ी सहित पूरा श्रंगार कर लगाई फांसी 

 

 

मसूरी: मसूरी स्थित IAS अकादमी में उस समय एकदम हड़कंप मच गया जब अकादमी के एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 साल के अनुकूल रावत अकादमी के कैंपस में आधिकारिक निवास में रहते थे। बताया गया कि वह अकेले ही रहते थे।

इस मामले में अजीबोगरीब बात यह है कि मरने से पहले दिवंगत कर्मचारी ने साड़ी पहनी। बिंदी, चूड़ी सहित पूरा श्रंगार किया। फिर फांसी पर झूल गया। अनुकूल यहां मल्टी टास्किंग स्टाफ में कार्यरत था।