Suicide by Jumping from 16th Floor : इंदौर में कॉलेज की छात्रा ने 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की!

963

Suicide by Jumping from 16th Floor : इंदौर में कॉलेज की छात्रा ने 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की!

आत्महत्या का कारण पता नहीं चला, बड़वानी की रहने वाली!

Indore : लसूड़िया इलाके की हाईराइज बिल्डिंग पिनाकिल ड्रीम्स की 16वीं मंजिल से कूदकर एक कॉलेज छात्रा ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाली मुस्कान अग्रवाल स्कीम-78 में रहती है। जबकि, वो मूलतः बड़वानी की रहने वाली बताई जाती है। वह बिल्डिंग के ऊपर 16वीं मंजिल तक गई और कूद गई। मुस्कान अग्रवाल इंदौर के प्रेस्टीज कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रही थी और तृतीय वर्ष की छात्रा थी।

सूचना मिलने पर लसूड़िया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। फॉरेंसिक अफसर भी मौके पर पहुंच गए। मुस्कान अग्रवाल ने आत्महत्या क्यों की, यह कारण स्पष्ट नहीं हुआ। मुस्कान बड़वानी से इंदौर में आकर पढ़ाई कर रही थी और पढ़ने में काफी होशियार थी। उसे हमेशा परीक्षा में 90% के आसपास नंबर आते थे।

WhatsApp Image 2024 04 11 at 20.12.18

बताया जा रहा है कि मुस्कान हॉस्टल में रहती थी। पुलिस को 16वीं मंजिल पर युवती का मोबाइल और चश्मा मिला है। एसीपी कृष्ण लालचंदानी के अनुसार युवती वहां रैपिडो से गई थी। मुस्कान के पिता मनीष अग्रवाल बड़वानी के किराना व्यापारी है। टाउनशिप में जाते समय गार्ड ने उसे रोका था, लेकिन वह पिछले रास्ते से अंदर आ गई। परिवार को सूचना दे दी गई।

बिल्डिंग के पीछे रास्ते से आई

मुस्कान रैपीडो के जरिए एक वहां पहुंची थी और पीछे के रास्ते से सोसायटी में घुसी। मुस्कान जब सोसायटी के अंदर जाने लगी तो गार्ड ने उसे रोका इसके बाद मुस्कान ने पीछे का एक सुनसान रास्ता देखा और वहां से अंदर दाखिल हुई। इसके बाद उसने 16वीं मंजिल पर जाकर छलांग लगा दी। मुस्कान के साथ हॉस्टल में उसके साथ रूम में रहने वाली छात्रा ने जब करीब 2 घंटे तक मुस्कान को कमरे में नहीं देखा तो उसने मुस्कान के भाई को बड़वानी में फोन करके जानकारी दी।

मुस्कान के भाई ने तुरंत दोस्तों को हॉस्टल जाकर जानकारी जुटाने को कहा। मुस्कान के भाई ने पुलिस को यह भी जानकारी दी। जब पुलिस के साथ मुस्कान के भाई के दोस्त सोसायटी पहुंचे तो मुस्कान मृत अवस्था में मिली। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज और मुस्कान के मोबाइल नंबर से अन्य जानकारी जुटा जा रही है।