Suicide By Jumping From 4th Floor : C-21 मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर ख़ुदकुशी!

रिटायर्ड डॉक्टर रेलिंग पर चढ़ गए, रोकना चाहा पर नहीं रुके और कूद गए!

1790
Suicide By Jumping From 4th Floor

Suicide By Jumping From 4th Floor : C-21 मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर ख़ुदकुशी!

Indore : एक रिटायर्ड डॉक्टर ने C-21 मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। 70 फ़ीट की ऊंचाई वे सिर के बल नीचे गिरे। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि वे रीढ़ की हड्‌डी की बीमारी से ग्रसित थे। आशंका जताई जा रही है कि इसी के चलते उन्होंने ये कदम उठाया। विजय नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डॉ मनमोहन सोनी (65 साल) चोइथराम अस्पताल से रिटायर हुए थे। सोमवार सुबह 11 बजे वे बगैर खाना खाए ड्राइवर के साथ घर से निकले थे। C-21 मॉल के बाहर वे ड्राइवर से शॉपिंग का कहकर अंदर चले गए। 3 घंटे तक ड्राइवर मॉल के बाहर इंतजार करता रहा। इस बीच उसने उन्हें कॉल भी किया तो उन्होंने कहा कि थोड़ी देर में आ रहा हूं। बाद में जब ड्राइवर अंदर गया तो उसे पता चला कि वे चौथी मंजिल से कूद गए। ड्राइवर को मौके से उनका एक जूता ही मिला।

रेलिंग पर लटक गए और कूद पड़े

यह घटना दोपहर करीब सवा 3 बजे की है। जैसे ही डॉक्टर ऊपर से कूदे तो जोर-जोर से आवाज आने लगी। वे चौथी मंजिल की रेलिंग पर चढ़ तभी से लोग चिल्लाने लगे थे। मॉल की सिक्यूरिटी ने भी उन्हें पकड़ने की कोशिश की। आवाज देकर उन्हें रोका, लेकिन वे नहीं रुके और कूद पड़े।

युवती ने कृत्रिम सांस भी दी

डॉ सोनी के नीचे गिरने के बाद वहां मौजूद युवती ने उन्हें सीपीआर दिया। वहां मौजूद मॉल कर्मचारी और अन्य लोग भी बचाने की कोशिशें करने लगे। चौथी मंजिल से गिरने के कारण उनका सिर फट गया और गिरने के 10 से 12 सेकेंड में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

बेटी के पास जाने वाले थे मुंबई डॉ मनमोहन सोनी (65) चोइथराम अस्पताल में न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग में थे और वहीं से रिटायर्ड हुए थे। उनकी पत्नी डॉ नीलू सोनी गायनेकोलॉजिस्ट है। इनकी एक ही बेटी है जो मुंबई में डॉक्टर है। वह परिवार सहित इंदौर के लिए रवाना हो गई। डॉ सोनी की दो दिन पहले ही MRI की गई थी।

Global Change Maker Humanity Award: ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर अवार्ड से सम्मानित हुए रक्तदाता दिलीप भंसाली