Suicide Case : 7वीं की छात्रा की आत्महत्या के बारे में पुलिस माता-पिता और दोस्तों के बयान लेगी!

स्कूल जाकर पता करेगी कि क्या स्कूल में उसका किसी से विवाद हुआ!

266

Suicide Case : 7वीं की छात्रा की आत्महत्या के बारे में पुलिस माता-पिता और दोस्तों के बयान लेगी!

 

Indore : सातवीं की छात्रा अंजली द्वारा 14 मंजिला बिल्डिंग की छत से आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। परिवार गमगीन होने से लसूड़िया पुलिस ने बुधवार को बयान नहीं लिए। अब पुलिस मृत छात्रा के माता-पिता के बयान लेगी। वहीं, एडवांस एकेडमी स्कूल जाकर छात्रा के दोस्तों और शिक्षकों से भी अलग-अलग बात करेगी।
कंटेनर आफ इंडिया के डिपो मैनेजर अमोल नायनार निवासी अपोलो डीबी मॉल की बेटी ने मंगलवार को उस समय खुदकुशी कर ली थी, जब उसे लेने स्कूल की बस आई थी। पिता ने जब उसे कॉलोनी के गेट तक छोड़ा तो वह बस में बैठने की बजाए पास स्थित बिल्डिंग पर लिफ्ट से गई और वहां बस्ता रखकर छंलाग लगा दी। आधे घंटे तक छात्रा का शव बिल्डिंग के नीचे पड़ा रहा। चौकीदार घुमता हुआ घटना स्थल तक पहुंचा तो उसे शव दिखाई दिया। इसके बाद छात्रा के पिता को जानकारी दी।

स्कूल में विवाद की संभावना
अप्रैल में नया सत्र शुरू होने पर छात्रा कुछ दिन स्कूल गई थी। इसके बाद वह घर पर ही थी। 18 जून के दूसरे सत्र का पहला दिन था। जानकारी के मुताबिक, सत्र के दौरान छात्रा का स्कूल में किसी से विवाद हुआ था। यह भी कहा जा रहा है कि स्कूल में शिक्षकों से भी उसकी पटरी नहीं बैठ रही थी। आशंका है कि इसी के चलते उसने उक्त कदम उठाया। हालांकि, वास्तविक जानने पुलिस छात्रा के स्कूल जाकर उसके साथ पढ़ने वुाले बच्चों और शिक्षकों से बात करेगी।

बेटी की मौत से बिलखती रही मां
इकलौती बेटी की मौत के सदमे से मां अब तक उभर नहीं पाई है। घटना के बाद से उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बार-बार वह बेटी को याद कर बिलखती रहती है। बेटी की मौत को लेकर मां ने पुलिस को कोई बयान नहीं दिए हैं। वह केवल इतना कह रही है कि बेटी को कोई परेशानी थी तो वह परिवार वालों से शेयर करना थी।