Suicide due to Blackmailing : शोशा क्लब के मालिक और शराब कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या की!

सुसाइड नोट में शादीशुदा महिला को ठहराया जिम्मेदार, लाखों रुपए वसूलने का खुलासा! देखिए, पुलिस के हाथ लगा सुसाइड नोट!

652

Suicide due to Blackmailing : शोशा क्लब के मालिक और शराब कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या की!

Indore : शहर में शोशा क्लब के मालिक और शराब कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी की आत्महत्या से शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी मौत के लिए एक शादीशुदा महिला को जिम्मेदार ठहराया है। महिला द्वारा लगातार ब्लैकमेलिंग और बदनाम करने की धमकियों से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया।

अन्नपूर्णा थाना प्रभारी अजय नायर के अनुसार, भूपेंद्र (पिता लक्ष्मी नारायण, निवासी भवानीपुर) ने देर रात जहर खा लिया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां सुबह डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, विजयनगर क्षेत्र स्थित शोशा क्लब का संचालन भूपेंद्र करते थे और पिछले कुछ समय से इति तिवारी नाम की महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी।

IMG 20250826 WA0200

IMG 20250826 WA0197

IMG 20250826 WA0198

IMG 20250826 WA0199

परिजनों का कहना है कि महिला पहले इंदौर में रहती थी और बाद में नौकरी लगने के बाद मुंबई शिफ्ट हो गई। लेकिन, वहीं से उसने ब्लैकमेलिंग का सिलसिला जारी रखा। वह कभी रेप केस की धमकी देती तो कभी बदनाम करने की बात कहकर उनसे भारी रकम ऐंठती रही। जानकारी के मुताबिक, करीब एक माह पहले ही भूपेंद्र से 23 लाख रुपए वसूले थे। इसके अलावा महिला फ्लैट और कार की मांग भी कर रही थी।

परिजनों का आरोप है कि वह शराब पीकर फोन पर गंदी-गंदी गालियां देती थी और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि भूपेंद्र पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे। किसी से ज्यादा बात नहीं करते थे। भूपेंद्र के परिवार में पत्नी, एक बेटा व एक बेटी है। तनाव में रहने के कारण वे कारोबार पर भी ध्यान नहीं दे पा रहे थे। उनके तीन पब बंद हो गए थे। बाद में एक रेस्त्रां खोला। वह भी बंद हो गया था। कर्ज के कारण भी वे परेशान थे।