Suicide due to Distress : सीएमओ और दरोगा की प्रताड़ना से परेशान होकर सफाई कर्मचारी ने आत्महत्या की!

सुसाइड नोट में भी इन दोनों पर ही आरोप लगाया, SDOP ने कहा कार्रवाई होगी!

311

Suicide due to Distress : सीएमओ और दरोगा की प्रताड़ना से परेशान होकर सफाई कर्मचारी ने आत्महत्या की!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : सरदारपुर नगर परिषद के कर्मचारी राजेश सांकला (50 वर्ष) ने रविवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उन्होंने नगर परिषद सरदारपुर के सीएमओ और एक दरोगा पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। राजेश सांकला नगर परिषद में कचरा वाहन चलाते थे और परिजनों के अनुसार उन्हें पिछले कई महीनों से लगातार परेशान किया जा रहा था।

बताया गया कि तीन महीने पहले उनकी ड्यूटी बदल दी गई थी, जिससे वे मानसिक रूप से तनाव में थे। उन्होंने इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की थी। आत्महत्या की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने सरदारपुर-राजगढ़ मार्ग पर धरना देकर शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। परिजन सीएमओ और दरोगा पर एफ आई आर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।

IMG 20250707 WA0070

कई घंटे चले धरने को सरदारपुर एसडीएम आशा परमार, एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार और तहसीलदार मुकेश बामनिया की समझाइश के बाद समाप्त कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

IMG 20250707 WA0069

एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार ने बताया कि नगर परिषद सरदारपुर मे काम करने वाले राजेश सांकला ने कल शाम करीब 5 बजे अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना सरदारपुर मे भी केस रजिस्टर्ड हुआ है। उनके परिजनो ने हाथ से लिखा एक सुसाईड नोट भी पेश किया। उस नोट को जब्त कर जांच में लिया गया है। राजेश सांकला नगर परिषद में काम करते थे और वहां सफाई गाड़ी चलाते थे।

उन्होंने बताया कि इस घटना के सबंध में पुलिस जांच जारी है और इनके परिजनों ने आज प्रदर्शन किया था। हमने उनको आश्वासन दिया है कि सुसाईड नोट की भी संबंधित विभाग से जांच करवाई जाएगी, जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध कार्यवाही की होगी।