Suicide: पत्नी वियोग में पति ने साड़ी से फाँसी लगाकर आत्महत्या की

91
Bhajan Singer Dharmendra Jha Suicide Case
Bhajan Singer Dharmendra Jha Suicide Case

Suicide: पत्नी वियोग में पति ने साड़ी से फाँसी लगाकर आत्महत्या की

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: छतरपुर में पत्नी वियोग में पति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जहां उसने अपनी पत्नी की साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी। घटना और मामले की जानकारी लगने पर थाना पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच और कार्यवाही में जुट गई है।

घटना जिले के बमीठा थाना क्षेत्र की है जहां जंगीपुरा (पथरगुवा) में 35 वर्षीय भरत (पिता धनीराम रैकवार) ने पत्नी वियोग में फाँसी लगा ली।

●यह है पूरा मामला..

जानकारी के मुताबिक आठ दिन पहले पति पत्नी में विवाद हो गया था। जिसकी पत्नी पिंकी ने थाना बमीठा में रिपोर्ट की थी, जहां पांच दिन पहले ही मायके से लोग आये जिनमें महिलाएं-पुरुष थे जो भरत से वाद-विवाद (लड़ाई-झगड़ा) करके उसकी पत्नी पिंकी को बच्चों सहित अपने साथ मायके ले गये। उसने पत्नी को फोन से बात कर आने को कहा तो पत्नी आने को राजी नहीं हुई, जिसके चलते भरत रैकवार ने पत्नी के वियोग में देर रात घर की म्यारी से साड़ी का फंदा गले में लगाकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सुबह जब उसकी मां ने देखा कि भरत अभी तक नहीं उठा और कमरे में जाकर देखा तो भरत घर के अंदर फाँसी पर झूल रहा था। वीभत्स नज़ारा देख उसने नाती बबलू को बुलाया बबलू ने चाचा भरत रैकवार के फाँसी लगाने की सूचना थाना में दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए राजनगर भेज दिया और मामले की जांच अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।