Suicide Due to Threat : लोन देने वालों ने इतना धमकाया कि आत्महत्या की! 

आखिरी किश्त बची थी, पर शेफ धमकी से दबाव में आ गया!

386

Suicide Due to Threat : लोन देने वालों ने इतना धमकाया कि आत्महत्या की! 

Indore : रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक शेफ ने जहर खाकर जान दे दी। उसने कुछ जरूरतों पूरा करने के लिए चार माह पहले प्राइवेट लोन लिया था। एक किस्त बाकी होने के चलते शनिवार को लोन वाले उसके घर पहुंचे और धमकी दी। साथ ही बच्चों को लेकर भी उसे धमकाया गया। रात में डिप्रेशन के चलते शेफ ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

रिश्तेदार अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की है जहां नरेंद्र पुत्र आसाराम कैथवास के साथ हुई। परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक नरेंद्र को उपचार के लिए शनिवार रात करीब साढ़े 12 बजे रिश्तेदार एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उपचार के दौरान नरेन्द्र की मौत हो गई।

बताते हैं कि नरेन्द्र शनिवार को घर पर था। इस दौरान समूह लोन वाले कुछ लड़के उनके पास पहुंचे। घर के बाहर ही बुलाकर उन्हें धमकाया। परिवार को लेकर भी गाली-गलौज की गई। नरेन्द्र इसके चलते दिनभर तनाव में रहा। रात में उन्होंने रिश्तेदारो को अस्पताल ले जाते समय धमकी की बात कही। नरेंद्र के परिवार में उनकी तीन बेटियां, पत्नी और मां है। वहीं पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। परदेशीपुरा पुलिस शव का पोस्टमार्टम भी कराया।