Suicide Due to Torture : पति और सास-ससुर की प्रताड़ना से परेशान इंदौर की खुशबू ने पुणे में आत्महत्या की!

उसे खाने को भी नहीं दिया जाता था, कमरे में बंद किया, पिता को भी प्रताड़ना का मैसेज किया!

381

Suicide Due to Torture : पति और सास-ससुर की प्रताड़ना से परेशान इंदौर की खुशबू ने पुणे में आत्महत्या की!

Pune : पति और सास-ससुर की प्रताड़ना से परेशान साफ्टवेयर इंजीनियर युवती खुशबू जागीरदार ने छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। युवती की चार माह पहले ही पुणे के केसरीनंदन पूरण से शादी हुई थी। युवती को शादी के बाद सेे ही ससुरालवालों ने परेशान करना शुरू कर दिया था। युवती ने कोहिनूर सफायर मल्टी की छठी मंजिल से कूदने से पहले अपने पिता को मैसेज किया था, पर पिता उसे देख नहीं पाए।

खुशबू को ससुराल वालों ने तीन दिन से कमरे में बंद रखा था और उसे खाना भी नहीं दिया था। खुशबू ने पिता को किए मैसेज में इस बात का जिक्र किया था। इंदौर की रहने वाली खुशबू जागीरदार पुणे की ही एक साफ्टवेयर कंपनी में काम करती हैैै। इसी कंपनी मेें कार्यरत केसरीनंदन से उसने शादी की थी, जो मूलत: बिहार का रहने वाला है। पुणे में वह अपने माता-पिता के साथ कोहिनूर सफायर मेें रहता है।

IMG 20240829 WA0090

बताया गया कि शादी के बाद से ही खुशबू को उसके सास-ससुर ने टोका-टोकी शुरू कर दी थी और उसे बात-बात पर तानेबाजी की जाती थी। यह वो सहन नहीं कर पाई। खुशबू का भाई भी पुणे के अस्तपाल मेें डाक्टर है। खुशबू ने अपने भाई को भी ससुराल वालों के तंग किए जानेे की बात बताई थी।

 

पिता को प्रताड़ना का मैसेज किया

आत्महत्या से पहले खुशबू ने अपने पिता को मैसेज किया था, लेकिन वे देख नहीं सके। इस मैसेज में खुशबू ने कहा था कि उसके साथ सास ससुर और पति ने उसके साथ मारपीट की। उसे तीन दिन तक कमरे में बंद रखा और खाना भी नहीं दिया। जब उसने एक सेब खाने की कोशिश की तो वह भी छिन लिया गया। खुशबू ने यह भी लिखा कि मैं अब और जीना नहीं चाहती। बुधवार शाम को वह मौका पाकर फ्लैट से निकली और छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने सास-ससुर और पति की शिकायत पुलिस को की है। युवती के हाथ और पैर पर शारीरिक प्रताड़ना के निशान भी मिले है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।