Suicide: शासकीय शिक्षक ने गोली मारकर की खुदकुशी

293

Suicide: शासकीय शिक्षक ने गोली मारकर की खुदकुशी

छतरपुर: छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विक्रमपुर में एक शासकीय शिक्षक द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

जानकारी के अनुसार शासकीय हाईस्कूल विक्रमपुर में पदस्थ शिक्षक अर्जुन सिंह द्वारा बुधवार की दोपहर अवैध कट्टे से स्कूल के बाहर खुद को गोली मार ली गई। गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची।

पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजनगर भेजा है। वहीं राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। परिजनों ने बात कर आगे की जानकारी एकत्रित कर जांच की जाएगी।