Suicide in Hotel : हैदराबाद की युवती ने होटल में फांसी लगाई, सुसाइड नोट नहीं मिला

427

Suicide in Hotel : हैदराबाद की युवती ने होटल में फांसी लगाई, सुसाइड नोट नहीं मिला

सहेली ने फोन किया तो रिसीव नहीं किया, उसके बाद सहेली होटल पहुंची तो पता चला!

Indore : विजय नगर इलाके में स्कीम नंबर 54 की होटल डेस्टिनी में हैदराबाद से आकर होटल में रुकी युवती ने फांसी लगा ली। युवती का नाम नल्ला पूजा (24) बताया गया है। वह 19 अप्रैल को यहां आकर रूकी थी और रविवार सुबह की फ्लाइट से अहमदाबाद जाने वाली थी।

विजय नगर थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया कि पूजा हैदराबाद के पास श्री काकुला की रहने वाली थी और पहले इंदौर के कॉल सेंटर में जॉब करती थी। कुछ महीने पहले अपने माता-पिता के पास गई थी। इसके बाद उसकी जॉब अहमदाबाद की कंपनी में लग गई। वह दोस्तों से मिलने इंदौर आई थी।

रविवार सुबह अहमदाबाद की फ्लाइट से उसे जाना था। सहेली श्वेता ने हाल-चाल जानने के लिए उसे सुबह फोन किया तो रिंग जा रही थी। फोन रिसीव नहीं करने पर श्वेता होटल पहुंची। यहां पूजा के बारे में रिसेप्शन पर पूछा तो होटल स्टॉफ ने रूम पर होना बताया। श्वेता रूम पर पहुंची और दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक जब पूजा ने दरवाजा नहीं खोली तो वह होटल स्टॉफ को जानकारी दी। मास्टर की से लॉकर खोला गया। अंदर देखा तो पूजा का शव खिड़की में फंदे पर टंगा था।

सुसाइड नोट नहीं मिला

थाना प्रभारी सीबी सिंह के मुताबिक अभी मौके पर किसी तरह का सुसाइड नोट नही मिला है। पूजा के पिता से मोबाइल पर बात हुई। उन्होंने ने भी किसी तरह के तनाव या बात से इंकार किया है। पूजा का भाई हैदराबाद में डिलेवरी बॉय है।। वही पिता टी स्टाॅल चलाते है। पुलिस ने पूजा का मोबाइल जब्त किया है। शव को एमवाय भेजा गया है। परिवार के इंदौर पहुचंने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिवार को सूचित कर दिया गया है।