Suicide in Love Affair : प्रेमिका के साथ होटल में रुके युवक ने फांसी लगाकर जान दी!

दोनों के धर्म अलग होने से शादी में अड़चन ही आत्महत्या का कारण!

589

Suicide in Love Affair : प्रेमिका के साथ होटल में रुके युवक ने फांसी लगाकर जान दी!

Indore : प्रेमी युगल ने पहले पब में पार्टी की। बाद में होटल में रात को रुक गए। इसी दौरान युवती की नजर बचाकर प्रेमी युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामला विजयनगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 54 का है।

पुलिस के मुताबिक, चंपा बाग में रहने वाले युवक मोहम्मद मुस्तफा अपनी प्रेमिका को लेकर रविवार रात पब में पहुंचा। यहां से रात 1 बजे के दरमियान दोनों होटल गैलेक्सी में रुके। सुबह जब प्रेमिका की नींद खुली तो युवक फंदे पर लटका मिला। घबराई युवती ने होटल संचालकों की मदद से शव को नीचे उतारा और अस्पताल लेकर पहुंची, जहां युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को युवती ने बताया कि दोनों की लंबे समय से दोस्ती थी। वे कुछ दिन बाद शादी करने वाले थे। पब में पार्टी के दौरान भी शादी की बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। युवक निजी कंपनी में नौकरी करता है।

धर्म बना रहा था रोड़ा

पुलिस ने बताया कि प्रेमी युगल का धर्म अलग-अलग था। इसलिए परिजन भी उनकी शादी को तैयार नहीं थे। युवती क्रिश्चियन समाज की थी। युवती की दीपावली के बाद कहीं और शादी होने वाली थी। संभवत इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।