Suicide & Murder : 5वीं के छात्र ने आत्महत्या की, जबकि बाप ने बेटे की हत्या की!

1134
Brother Murders Brother

Suicide & Murder : 5वीं के छात्र ने आत्महत्या की, जबकि बाप ने बेटे की हत्या की!

Bhopal / Indore : आज दो जघन्य घटनाएं हुई। भोपाल के बजरिया इलाके में 5वीं के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बच्चा मोबाइल में फ्री-फायर गेम (Free-Fire Game) खेलने का आदी था। शंकराचार्य नगर बजरिया में रहने वाले योगेश ओझा का 11 साल का बेटा सूर्यांश सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी में 5वीं का छात्र था। बुधवार को उसने तीसरी मंजिल की छत पर बॉक्सिंग टेरेस में फंदे लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस को अभी तक इस आत्महत्या के पीछे को कारण पता नहीं चला है। मामले की जांच की जा रही है।

इंदौर में बेटे की हत्या
जबकि, इंदौर के बाणगंगा इलाके में पति ने अपनी पत्नी और 11 साल के बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी। यह परिवार महाराष्ट्र के अकोला का रहने वाला है। ये लोग काम की तलाश में चार दिन पहले ही इंदौर आए थे। घटना के बाद आरोपी पति फरार है। बाणगंगा थाने के TI राजेन्द्र सोनी के मुताबिक घटना गणेश धाम कॉलोनी की है। बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे के लगभग मंगेश अपने घर पहुंचा तो उसने 11 साल के आकाश डेंगे और उसकी मां शारदाबाई डेंगे का शव कमरे में पड़ा देखा।

मामले में उसने अपने मकान मालिक गुर्जर को सूचना दी। इसके बाद डॉयल-100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक हत्या महिला के पति कुलदीप ने की है। उसकी तलाश की जा रही है।