Suicide & Murder : पुलिस सब इंस्पेक्टर ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की, घर में पत्नी और बेटे के शव मिले!

पुलिस को आशंका है कि इंस्पेक्टर ने ही हत्या कर आत्महत्या की!

1362

Bhopal : एक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने मिसरोद इलाके में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान भोपाल पुलिस मुख्यालय की स्पेशल ब्रांच में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुरेश खागुड़ा के रूप में हुई। जबकि, मृतक सब इंस्पेक्टर की पत्नी कृष्णा और दूध पीते बेटे इवान के शव कोलार इलाके की राजवेद कॉलोनी के उनके घर में मिले। दोनों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई।

आशंका है कि सब इंस्‍पेक्‍टर ने पहले अपनी पत्नी और बेटे का गला रेतकर हत्या की फिर खुद जाकर ट्रेन के सामने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हत्याकांड के पीछे चरित्र शंका की बात भी सामने आ रही है। सुरेश खागुड़ा 2017 में पुलिस सेवा में आए थे। वहीं पत्नी कृष्‍णा का मायका राजगढ़ में था।

घटना के बाद से कॉलोनी में मातम का माहौल है। मृतक सब इंस्पेक्टर के साले हरीश वर्मा का कहना है बहन कृष्‍णा चार बहनों में सबसे छोटी थी। उसने कभी किसी तरह की परेशानी का जिक्र नहीं किया। सभी बहुत अच्छे से रहते थे। उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी।

जानकारी के मुताबिक सुरेश शुक्रवार शाम करीब 7 बजे ऑफिस से निकले थे। आगर मालवा जिले के रहने वाले सुरेश का शव अस्पताल की मर्च्युरी में रखवाया गया। जब दोपहर 12 बजे तक उनके शव को कोई लेने नहीं आया, तो मिसरोद थाने से स्‍पेशल ब्रांच को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस की टीम कोलार राजवेद कॉलोनी के घर पर पहुंची, तो वहां का मंजर खौफनाक था। घर के एक कमरे में सब इंस्पेक्टर की पत्‍नी और बच्‍चा भी मृत पड़े थे। धारदार हथियार से गला रेतकर उनकी हत्या की गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।