Suicide Mystery of Muskan : मुस्कान अग्रवाल की आत्महत्या की गुत्थी नहीं सुलझी, पुलिस परेशान

हॉस्टल की रूम मेट और परिवार की बातों में विरोधाभास, मोबाइल फोन का लॉक नहीं खुला!

352

Suicide Mystery of Muskan : मुस्कान अग्रवाल की आत्महत्या की गुत्थी नहीं सुलझी, पुलिस परेशान!

 

Indore : पिनेकल ड्रीम्स की 16वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाली मुस्कान अग्रवाल की मौत का सच सामने नहीं आ पा रहा है। मुस्कान के साथ हॉस्टल में रहने वाली रूम मेट ने उसकी किसी अज्ञात बीमारी का जिक्र किया, जिसके दर्द से वह हमेशा परेशान रहती थी। लेकिन, घर वालों का कहना है कि उसे ऐसा कुछ नहीं था। परिवार के लोग उसे नॉर्मल बता रहे हैं। जबकि, रूम मैट ने पुलिस को जो बयान दिए हैं, उसमें बताया है कि मुस्कान को काफी असहनीय दर्द रहता था।

रूम मेट के मुताबिक, मुस्कान बीमारी के कारण कई बार पढ़ाई नहीं कर पाती थी, उसे क्लास भी छोड़ना पड़ती थी। लेकिन पुलिस को शंका है कि उसकी दोस्त कुछ छिपा रही है। परिवार ने कहा कि बेटी पढ़ने में होशियार थी। परिवार की तरफ से उसे किसी बात का तनाव नहीं था। पुलिस की टीम मुस्कान के मोबाइल का लॉक नहीं खोल पाई है। वहीं लैपटॉप से भी कुछ खास हाथ नहीं लगा।

मुस्कान की रूम मेट के बयानों को लेकर थोड़ा संदेह है। क्योंकि, सुसाइड के पहले के फुटेज में मुस्कान नॉर्मल ही दिखी। उसके अचानक रूम से जाने के बाद उसकी रूम मेट जिस तरह से व्यवहार कर रही थी, वह संदेह जताता है। जब मुस्कान ने फोन रिसीव नहीं किया तो उसने अपनी एक और सहेली को फोन लगाकर मुस्कान के बारे में पूछा था। उससे कुछ पता नहीं चला, तब रूम मेट ने मुस्कान के भाई को कॉल किया।

लसूड़िया पुलिस की टीम बरूआ फाटा स्थित मुस्कान अग्रवाल के घर पहुंची। जहां उसके परिवार में पिता, मां और भाई के बयान हुए। रविवार को मुस्कान के परिवार ने उज्जैन में उसकी अंतिम क्रिया पूरी की। पिता ने अपने और बेटी के बारे में कुछ भी जानकारी देने से मना कर दिया। कहा कि हम अभी सदमे में हैं। इस मामले में हम पुलिस से सही जांच की मांग कर रहे हैं।

पुलिस के हाथ अभी खाली
पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने की पूरी कोशिश कर रही है। पर, अभी तक उसके हाथ कुछ भी ठोस प्रमाण नहीं लगे, जिससे मौत के असल कारणों तक पहुंचा जा सके। बीते तीन दिनों में पुलिस ने मां, पिता और भाई से बात कर चुकी है। तीनों से मुस्कान की बीमारी, पढ़ाई, तनाव और अन्य पहलुओं पर बात की। उन्होंने कहा कि बेटी ने कभी किसी परेशानी की बात नहीं कही। उसकी मौत के पीछे और कोई कारण है तो पुलिस ही उसका पता लगा सकती है।

दर्द की वजह से क्लास नहीं जाती थी
पुलिस को मुस्कान की रूम मेट ने जानकारी दी उसमें बताया कि वह बीमारी से घिरी हुई थी। उसमें उसे असहनीय दर्द होता था। कई बार सो नहीं पाती थी, पेन किलर लेती थी। उसने कई बार क्लास भी मिस की। इस कारण वह डिप्रेशन में जा रही थी। अभी तक मुस्कान के मोबाइल ओर लैपटॉप का लॉक नहीं खुला है। मुस्कान के कमरे से एक फाइल मिली है। जिसमें उसकी बीमारी की जानकारी लगी। उसने कई डॉक्टर को चैकअप कराया है। हर 15 दिन में डॉक्टर को दिखाने की बात भी सामने आई है।