Indore : बीकॉम की स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। घटना बाणगंगा इलाके की है। छात्रा के पास सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने लिखा ‘सुना है कि सिर्फ फिल्मों में ही गेम चलता है! लेकिन, आज असलियत में देख लिया। मेरी फैमिली को परेशान न किया जाए। मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रही हूं।’ इतना लिखकर उसने छत से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। उसकी बातों का मतलब स्पष्ट नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार बाणगंगा थाना क्षेत्र निवासी रजनी निलोरे (20) ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट में परिवार वालों को परेशान नहीं करने की बात कही है। साथ ही उसने यह भी लिखा कि असल जिंदगी में भी गेम होता है, छात्रा निजी कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी, उसका कॉलेज में दूसरा साल था, लड़की के पिता नारायण निलोरे सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी करते हैं।
परिजनों ने बताया कि लड़की के पिता नाइट ड्यूटी करके लौटे थे, तो बेटी ने उन्हें अच्छे से खाना खिलाया, उनसे काफी देर तक बातें की, इसके बाद जब वे सोने गए तो वह घर के ऊपर की छत पर स्थित छोटे कमरे में अपनी बहन के पास चली गई। कुछ देर वहां पर पढ़ाई भी की, इसके बाद सुसाइड नोट लिखा और शाम को छत से कूद गई।
नीचे गिरने से छात्रा की मौत हो गई, ये देखकर घर वाले हैरान रह गए। जैसे ही कुछ गिरने की आवाज आई तो लड़की की दादी ने दरवाजा खोलकर देखा तो रजनी गिरी हुई नजर आई, उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां उसने बुधवार सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि वह प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी कर रही थी।
सूदखोर के डर से कूदा, गंभीर घायल
सुसाइड की एक और घटना मालवीय नगर इलाके में भी हुई। सूदखोर के डर से एक इलेक्ट्रिशियन तीसरी मंजिल से कूद गया। पीड़ित अपनी बहन के घर मिलने आया था। उसका पीछा करते हुए सूदखोर भी यहां तक आ पहुंचा और उसे गोली मारने की धमकी देने लगा। इससे डरकर इलेक्ट्रिशियन छत से कूद गया। जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। उसे उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार खजराना के जमजम नगर में रहने वाला अनवर (50) पुत्र रहमत खान अपनी बहन रईसा से मिलने मंगलवार को मालवीय नगर पहुंचा था। यहां उसके पीछे सूदखोर कैलाश राय निवासी तिलक नगर भी आ गया। अनवर ने कैलाश से ब्याज पर रुपए ले रखे हैं। कैलाश ने अनवर को गोली मारने की धमकी दी और उसके पीछे दौड़ लगा दी।
अनवर भी भागा और बहन रईसा के घर की बिल्डिंग में घुस गया। सूदखोर भी बिल्डिंग में घुसा तो अनवर भागकर तीसरी मंजिल की छत पर पहुंचा और वहां से कूद गया।
अनवर पीछे बह रहे नाले में गिरा। लोगों ने उसे बाहर निकाला और एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों के मुताबिक तीसरी मंजिल से गिरने से अनवर की रीढ़ की हड्डी टूटने के साथ ही उसके सिर में भी चोट आई है।