Suicide Note Written With Blood : युवती ने हाथ की नस काटी, खून से सुसाइड नोट लिखा

शादीशुदा युवक से प्रेम करती थी, उसकी पत्नी ने विवाद किया

687
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Indore : एक युवती ने पहले अपने हाथ की नस काटकर खून से सुसाइड नोट लिखा। उसके बाद फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। बताया जाता है कि वह एक शादीशुदा युवक से प्यार करती थी। उसकी पत्नी ने कुछ दिन पहले ही छात्रा के घर पहुंचकर उससे विवाद किया था।

इस घटना के बाद छात्रा जबरदस्त डिप्रेशन में आ गई थी। सुसाइड नोट में युवती ने अपनी इच्छा से जान देने की बात लिखी है। पिता ने मौत का जिम्मेदार शादीशुदा युवक को बताया है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र के नगीन नगर का है।

यहां रहने वाली शिवानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी मां खाने बनाने का काम करती है। वे घर पर पहुंची तो बेटी को फंदे पर लटका देखा उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने स्पाट पर इन्वेस्टीगेशन की तो वहां से शिवानी के खून से लिखा एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था कि वह दीपक से प्यार करती है,वह शादीशुदा है। जीते जी तो वह उसकी नहीं हो सकती है, मरने के बाद तो उसका हक है। उसने ये भी लिखा है कि मैं अपनी इच्छा से जान दे रही हूं इसके लिए कोई दोषी नहीं है।

पत्नी ने किया था विवाद
पुलिस का कहना है कि शिवानी ने पहले ब्लेड से अपना हाथ काटा सुसाइड नोट लिखा और उसके बाद फांसी लगा ली। पता चला है कि कुछ दिनों पहले दीपक की पत्नी भी शिवानी के पास पहुंची थी और इसी बात को लेकर विवाद भी किया था। बताते हैं कि शिवानी को आखिरी बार पड़ोसियों ने शनिवार दोपहर देखा था उसके बाद वह घर में ही थी। शिवानी के पिता और भाई नौकरी पर गए थे। मां खाने बनाने गई थी,तभी शिवानी ने ये घातक कदम उठाया।

डेढ़ माह पूर्व शादी पक्की हुई
शिवानी की करीब डेढ़ माह पहले ही शादी की बात पक्की हुई थी। पिता के मुताबिक शादी पक्की होने के बाद वह काफी खुश थी। शिवानी फाइनल ईयर की छात्रा थी। उसके पिता ने दीपक से परेशान होने के कारण ही आत्महत्या की बात कही है। पुलिस का कहना है कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।