Suicide : इंदौर की एक बड़ी होटल के मैनेजर ने 3rd फ्लोर से कूदकर आत्महत्या की!

हाथ की नसें भी कटी मिली, पुलिस को मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा!

505

Suicide : इंदौर की एक बड़ी होटल के मैनेजर ने 3rd फ्लोर से कूदकर आत्महत्या की!

Indore : विजय नगर क्षेत्र की एक बड़ी होटल (सयाजी) के मैनेजर ने बुधवार देर रात अपने मकान की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके हाथों की नस भी कटी मिली। विजय नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मोबाइल में मिले कुछ नंबरों से पुलिस को प्रेम प्रसंग की आशंका है।

पुलिस ने बताया बुधवार देर रात स्कीम नंबर 78 में किराए से रहने वाले अमन पिता जगदीश सिंह पुंडीर (32 वर्ष) ने 3 मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से उत्तराखंड के ऋषिकेश का रहने वाला था। अमन के मकान मालिक मुकेश ने बताया कि अमन करीब 6 महीने पहले इंदौर आया था। सयाजी होटल में मैनेजर की पोस्ट पर था। बताया गया कि बुधवार देर रात वह शराब पीकर आया और कमरे में चला गया। थोड़ी देर बाद छत पर गया और अचानक उसने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

उसकी पत्नी और दो साल का बेटा ऋषिकेश में ही रहते है। घटना की सूचना पर विजय नगर पुलिस पहुंची तो देखा की उसके हाथ की नसें कटी थी। आशंका है कि आत्महत्या से पहले उसने अपने हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश की थी। इसके बाद वह छत से कूद गया।पुलिस ने उसके उत्तराखंड में रहने वाले परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।