Suicide : तीन नाबालिग लड़कियों ने आत्महत्या क्यों की, अब तक राज!

आष्टा से स्कूल से भागकर इंदौर आई और यहां जहर खा लिया!

770
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Suicide : तीन नाबालिग लड़कियों ने आत्महत्या क्यों की, अब तक राज!

Indore : घूमने के लिए आष्टा से इंदौर आईं तीन नाबालिग छात्राओं ने कल रीजनल पार्क में जहर खा लिया था। दो की रात में मौत हो गई, तीसरी की हालत नाजुक बनी हुई है। एक छात्रा का मोबाइल लॉक खोलने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि ये लड़कियां पहले भोपाल जाना चाहती थीं, लेकिन बस नहीं मिलने से इंदौर आ गईं और यहां आकर तीनों ने जहर खा लिया। अभी तक पता नहीं चला कि इसका कारण क्या है। ये तीनों लडकियां आष्टा की है और स्कूल से भागकर इंदौर आई थी।

इंदौर आकर खुदकुशी करने वाली छात्रा पलक और पूजा के बारे में बताया जा रहा है कि उनकी भोपाल जाने की तैयारी थीं, लेकिन बस नहीं मिलने के कारण इंदौर आ गई थीं। थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने रीजनल पार्क से एक पाउच, जिसमें सफेद कलर का पाउडर भरा हुआ था, बरामद किया। इसका सेवन लड़कियों ने किया था। इस पाउच पर सल्फास लिखा है।

पुलिस ने रात को आरती के कथन लिए थे, लेकिन वह बार-बार बयान बदल रही है। DCP राजेशसिंह का कहना है कि एप्पल अस्पताल के पास एक गार्डन में कल आष्टा के मॉडर्न स्कूल की 12वीं की छात्रा पलक (16), पूजा (16) तथा आरती ने जहर खा लिया था। पलक और पूजा की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि आरती की हालत नाजुक बनी हुई है। आष्टा के पास ग्राम पपनी की रहने वाली इन छात्राओं के परिजनों का कहना है कि कल सुबह तीनों को स्कूल छोडक़र आए थे। इसके बाद वह शाम तक नहीं लौटीं तो खोज की। इंदौर पुलिस से उनके बदहवास हालत में इंदौर में होने की सूचना मिली। पुलिस आष्टा के ही राहुल राठौर नामक युवक की भी तलाश कर रही है।