Suicide :महिला नेत्री ने अंतरंग तस्वीरें वायरल होने के बाद दी जान

633
Bhajan Singer Dharmendra Jha Suicide Case
Bhajan Singer Dharmendra Jha Suicide Case

Suicide :महिला नेत्री  ने अंतरंग तस्वीरें वायरल होने के बाद दी जान

              घटना में शामिल नेता को पार्टी ने किया निष्कासित

गुवाहाटी: खबरों के अनुसार बीते शुक्रवार को असम भाजपा किसान मोर्चा की एक महिला नेता ने गुवाहाटी शहर में स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर उस समय आत्महत्या(Suicide)कर ली, जब आरोपी नेता के साथ उनकी कथित अंतरंग तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई थी।

असम में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी की महिला नेता की कथित आत्महत्या के मामले में शामिल पार्टी के एक नेता को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। जानकारी के अनुसार जिस नेता को पार्टी ने निकाला है, उस पर आरोप है कि वह महिला नेता की कथित आत्महत्या मामले में पर शामिल था।

1685635371 newbjp

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता महिला नेता को शक था कि आरोपी नेता ने जानबूझकर उन्हें बदनाम करने के इरादे से वह तस्वरें वायरल की हैं और इस कारण उन्होंने अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि घटना में सत्तापक्ष के नेता के शामिल होने के कारण पुलिस बेहद संभलकर मामले की जांच कर रही है।सूत्रों के मुताबिक, तहबिलदार एक अन्य भाजपा नेता के साथ विवाहेतर संबंध में शामिल हो गए, जो उसके घर पर किरायेदार के रूप में रहता था। कथित जोड़े की कुछ तस्वीरें हाल ही में ऑनलाइन लीक हो गईं। आरोप है कि महिला बीजेपी नेता ने अपनी अंतरंग तस्वीरें सार्वजनिक होने के बाद आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

इसके साथ ही इस घटना के विषय में न तो पुलिस विभाग के अधिकारी और न ही सत्ताधारी भाजपा के नेता ज्यादा कुछ बोलने को तैयार हैं।

असम भाजपा की ओर से इस संबंध में बीते शनिवार को महज एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें महिला नेता के साथ तस्वीरों में नजर आ रहे पार्टी के नेता को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है।

वहीं पुलिस का केवल इतना कहना है कि वह मामले की बेहद गंभीरता से पड़ताल कर रही है और केस की जांच में मिलने वाले तथ्यों और सबूतों के आधार पर कानून प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।

Former lady IAS officer joins Congress: पूर्व IAS अधिकारी हुई कांग्रेस में शामिल