अभिनेत्री सुकन्या दत्ता ने निर्देशक पर लगाया यौन प्रताड़ना का आरोप

1410

पश्चिम बंगाल की फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा मचा हुआ है.सुकन्या ने ‘विजयिनी’, ‘दीप झले जय’ जैसे कई सीरियल्स में काम किया है. फिल्म अभिनेत्री के आरोप के बाद बांग्ला टेली फिल्म दुनिया में हंगामा मच गया है. इसे लेकर लगातार चर्चा हो रही है. टॉलीवुड की टेली फिल्म अभिनेत्री सुकन्या दत्ता ने निर्देशक बप्पा पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने उन पर सैक्सुअल बातचीत करने और बोल्ड सीन करने के लिए वर्कशॉप करने का प्रस्ताव देने का आरोप लगाया है. सुकन्या दत्ता ने अपने फेसबुक पोस्ट में यह आरोप लगाया है. इसके साथ ही फेसबुक पर पोस्ट कर वीडियो लाइव में विस्तार से यौन उत्पीड़न के खिलाफ मुंह खोला है. उन्होंने फेसबुक पर निर्देशक के साथ अपने मैसेज के कुछ स्क्रीनशॉट पोस्ट किए और यौन उत्पीड़न का उल्लेख किया, हालांकि फिल्म निर्देशक बप्पा ने यौन उत्पीड़न के आरोप को खारिज कर दिया है.

फेसबुक पोस्ट में सुकन्या दत्ता ने आरोप लगाया कि बप्पा ने उनके साथ काम करने की पेशकश की. अभिनेत्री ने दावा किया,” उन्होंने मुझे कई बार बाहर मिलने के लिए कहा है. मैं भी अभिनय करना चाहती थी. इसलिए एक दिन मैं उनसे उनके स्टूडियो के बाहर मिली. फिर उन्हें उन्होंने उन्हें एक रेस्टूरेंट में बुलाया और बोल्ड सीन को लेकर वर्कशॉप करने करने की बात की.” उन्होंने फेसबुक पर जारी वीडियो में बातचीत के दौरान साफ कहा कि उन्होंने निर्देशक से साफ कह दिया था कि वह किसी भी तरह से साथ सोने के लिए राजी नहीं है. चाहे उन्हें इसके लिए काम करने का मौका मिले या फिर नहीं मिले. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से उन्हें प्रस्ताव दिया गया था. उससे वह बहुत ही अचंभित हुई और फेसबुक पर इसलिए लिखा कि ताकि लोग सचेत हो सके.

निर्देशक बप्पा ने आरोप को किया खारिज, कानून कार्रवाई की दी धमकी

निर्देशक बप्पा ने सुकन्या के सभी आरोपों को खारिज कर दिया. एक मीडिया हाउस में बातचीत करते हुए कहा कि वह सुकन्या को व्यक्तिगत रूप से बिल्कुल भी नहीं जानते हैं. मैं यह नहीं कह सकता कि मुझे क्यों निशाना बनाया जा रहा है. वह मेरा फेसबुक फ्रेंड भी नहीं है. अभी इस क्षेत्र में काम करना शुरू किया है. अगर कोई मुझे बदनाम करते है तो मुझे कानूनी कार्रवाई करनी होगी. बता दें कि सुकन्या दत्ता की शादी हो चुकी है. उनके पति मुंबई में संगीत की दुनिया से जुड़े हैं. उनका बैरकपुर में एक रेस्टोरेंट है. सुकन्या इस रेस्टोरेंट को चलाने के अलावा टेलीफिल्म में अभिनय भी करती हैं. उन्होंने हाल ही में अनुभव कांजीलाल के साथ एक म्यूजिक वीडियो पर काम खत्म किया है.