जाते जाते सुमनबाला कर गई 2 लोगों के जीवन में उजियारा! 

नेत्रम संस्था का 78वां नेत्रदान सम्पन्न!

436

जाते जाते सुमनबाला कर गई 2 लोगों के जीवन में उजियारा! 

Ratlam : शहर के समाजसेवी नवीनचंद्र ओझा की धर्मपत्नी, विनय, संजय की माताजी क्रिकेटर नमन की दादीजी श्रीमती सुमनबाला ओझा के निधन हो जाने पर श्रीमाली समाज के प्रशांत व्यास तथा भगवान दास डलवानी की प्रेरणा से नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत के प्रयास से शहर के डॉ लक्ष्मीनारायण पांडे शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज डीन डॉ जितेन्द्र गुप्ता, डॉ रिशेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में डॉ रिनाज खान टेक्निशियन, विनोद कुशवाहा, राजवंत सिंह, हैप्पी पीटर नेत्रदान द्वारा सम्पन्न हुआ।

 

नेत्रदान के दौरान नेत्रम संस्था के ओमप्रकाश अग्रवाल, शलभ अग्रवाल, हेमन्त मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल , प्रशान्त व्यास, शीतल भंसाली, राकेश पोरवाल, जनक नागल, मंजुला माहेश्वरी, सपना दुबे, रीना टाक आदि मौजूद रहें, इन्होंने नेत्रदान को लेकर परिजनों का आभार व्यक्त किया।