Summer Special Train : बांद्रा से सूबेदारगंज के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलेगी!
Indore : पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और बढ़ती संख्या के मद्देनजर बांद्रा टर्मिनस से सूबेदारगंज के बीच विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन संख्या 04126 / 04125 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस गर्मी के दौरान 18 राउंड दौड़ेगी।
पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 04126 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से 11 बजे चलकर अगले दिन 5 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 मई से 27 जून तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04125 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक सोमवार को सूबेदारगंज से 05.20 बजे चलकर अगले दिन 8.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
यह ट्रेन 1 मई से 26 जून, 2023 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, रूपबस, फतेहपुर सीकरी, आगरा किला, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल और फतेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
रतलाम-नागदा कल नहीं चलेगी
रतलाम-नागदा सेक्शन के नागदा यार्ड में लेवल क्रोसिंग गेट न.103 के स्थान पर रोड़ ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के चलते लिये इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण ट्रेन न. 09546 नागदा-रतलाम स्पेशल व 09545 रतलाम-नागदा स्पेशल 23 अप्रैल को कैंसिल रहेगी।