Summer Special Train : ओखा-नाहरलगुन समर ट्रेन स्पेशल किराए के साथ चलेगी

4 अप्रैल से 27 जून तक ओखा से, 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक नाहरलगुन से संचालन! 

717

Summer Special Train : ओखा-नाहरलगुन समर ट्रेन स्पेशल किराए के साथ चलेगी

Indore : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर ओखा (गुजरात) से नाहरलगुन (अरुणाचल प्रदेश) के मध्य ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है। यह सुविधा ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान गाड़ियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए उपलब्‍ध करवाई जा रही है।

ट्रेन संख्या 09525 ओखा-नाहरलगुन स्पेशल एक्‍सप्रेस ट्रेन 4 अप्रैल से 27 जून तक ओखा से प्रति मंगलवार 22 बजे (रात 10) ओखा से प्रस्थान कर रतलाम मंडल के रतलाम (12.55/13.05, बुधवार), नागदा (13.53/13.55), उज्‍जैन (15.05/15.10) एवं मक्‍सी (16.40/16.42) होते हुए शुक्रवार को 16 बजे (दोपहर 4 बजे) नाहरलगुन (अरुणाचल प्रदेश) पहुंचेगी।    इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09526 नाहरलगुन-ओखा स्पेशल एक्सप्रेस 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक नाहरलगुन से प्रति शनिवार सुबह 10 बजे प्रस्थान कर रतलाम मंडल के मक्सी (08.00/208.02 सोमवार), उज्‍जैन (08.45/08.50), नागदा (09.38/09.40) एवं रतलाम (10.20/10.30) होते हुए मंगलवार को रात 3.35 बजे ओखा पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी,  गाजीपुर सिटी,  बलिया,  छपरा,  हाजीपुर,  शाहपुर, पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, बरसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, कोकराझार, न्यू बंगाईगांव, बारपेटा रोड, रंगिया, उदलगुरी, न्यू मिसामारी, रंगापाड़ा नॉर्थ और हारमती स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, पंद्रह स्लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।