Summer Special Trains : रेलवे विशेष किराए के साथ दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चला रहा!  

गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कुछ और ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए

179

Summer Special Trains : रेलवे विशेष किराए के साथ दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चला रहा!

 

Indore : ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए दो जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के दोनों दिशाओं में एक-एक ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जा रहा है। रेलवे पीआरओ ने स्पेशल ट्रेनों के बारे में विज्ञप्ति जारी की।

जानकारी में बताया कि गाड़ी संख्या 09137/09138 वापी-भागलपुर रतलाम स्पेशल गाड़ी संख्या 09137 भागलपुर-वापी स्पेशल 25 अप्रैल, 2024 को वापी से 22 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम और उज्जैन होते हुए 27 अप्रैल को 12.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09138 भागलपुर रतलाम स्‍पेशल 27 अप्रैल को भागलपुर से 15.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन होते हुए रविवार को रात 11 बजे रतलाम स्टेशन पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में उज्‍जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर एवं सुल्तानपुर स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 09137 वापी भागलपुर स्‍पेशल का वलसाड, उधना, सूरत, सायण, भरूच, वडोदरा, गोधरा एवं रतलाम स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में स्लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। अन्य स्पेशल ट्रेन अभी विशेष किराए के साथ चल रही है।

6 स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे फिर बढ़ाए

यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली छ: ट्रेनों के फेरे को पुन: विस्तारित करने का निर्णय रेल प्रशासन द्वारा लिया गया है। गाड़ी संख्या 01905 कानपुर अहमदाबाद स्पेशल 6 मई से 24 जून तक चलेगी। गाड़ी संख्या 01906 अहमदाबाद-कानपुर स्‍पेशल 7 मई से 25 जून तक चलेगी।

गाड़ी संख्या 04165 आगरा कैन्ट-अहमदाबाद स्पेशल 1 मई से 26 जून तक चलेगी। गाड़ी संख्या 04166 अहमदाबाद आगरा कैंट स्पेशल 2 मई से 27 जून तक चलेगी। गाड़ी संख्या 04167 आगरा कैन्ट-अहमदाबाद स्पेशल 5 मई से 30 जून तक चलेगी। गाड़ी संख्या 04168 अहमदाबाद-आगरा कैंट स्पेशल 6 मई से 1 जुलाई तक चलेगी।