

Summer Vacation in Schools : मध्यप्रदेश के स्कूलों में बच्चों की 45 दिन की छुट्टियां घोषित, आदेश जारी!
Bhopal : मध्यप्रदेश के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया। जिसमें 45 दिन के लिए स्कूल बंद रहेंगे। शासन के द्वारा 2025-26 के लिए स्कूलों में अवकाशों की घोषणा कर दी गई। आदेश के अनुसार राज्य में 1 मई से 15 जून तक छात्रों के लिए छुट्टियां रहेंगी। वहीं टीचरों की 1 मई से लेकर 31 मई तक छुट्टी रहेगी।
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अवकाश संबंधित आदेश हुआ जारी, 1 मई से 15 जून तक छात्रों के लिए और 1 मई से 31 मई तक शिक्षकों के लिए ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित।#jansamparkmp#indore#education #summervaccations @schooledump pic.twitter.com/lBSE7MY69I
— Collector Indore (@IndoreCollector) April 6, 2025
हर राज्य का शिक्षा बोर्ड अपने शेड्यूल के हिसाब से गर्मियों की छुट्टी घोषित करता है। मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग छात्रों के लिए अवकाश की घोषणा कर दी है। जिसका आदेश सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में एक साथ लागू होगा। छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक रहेंगे। यानी 45 दिन बच्चों की मौज रहेगी।
शिक्षकों के लिए भी ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गई। टीचरों की छुट्टियां 1 मई से शुरू होकर 31 मई 2025 तक रहेंगी। दशहरा-दीपावली और ठंड में इतने दिन रहेंगी छुट्टियां 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक रहेगी। ऐसे ही दीपावली में 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक छुट्टी रहेगी। फिर शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक रहेगा।