Sundarkand : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभियान की सफलता पर 14 जून को ‘एक शाम हनुमान जी के नाम’ का भव्य आयोजन!

देश के तीन प्रमुख भजन मंडलों द्वारा भव्य संगीतमय सुंदरकांड होगा!

272

Sundarkand : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभियान की सफलता पर 14 जून को ‘एक शाम हनुमान जी के नाम’ का भव्य आयोजन!

 

Dhar : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभियान की अपार सफलता एवं भारतीय सेना के अदम्य शौर्य एवं साहस को नमन करते हुए धार की पावन धरा पर ‘एक शाम श्री हनुमान जी के नाम’ को समर्पित संगीतमय भव्य सुंदरकांड का आयोजन 14 जून शनिवार को धार जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। 3 घंटे के इस भव्य दिव्य और भक्तिमय आयोजन मे प्रत्येक टीम को 1-1 घंटे की अवधी निर्धारित की गई है जिसमे 20-20 दोहे की प्रस्तुतिया क्रमशः प्रस्तुत करेगी। इस तरह एक टीम 1 घंटे में 20 दोहे प्रस्तुत करेगी।

इस भव्य-दिव्य और शक्तिभाव से परिपूर्ण आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के सूत्रधार धार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष छोटू शास्त्री ने बताया कि ‘एक शाम श्री हनुमान जी के नाम’ संगीतमय भव्य सुंदर कांड का यह आयोजन ‘आपरेशन सिंदूर’ अभियान की सफलता एवं भारतीय सेना के अदम्य शौर्य एवं साहस को नमन करते हुए राष्ट्र प्रहरियो को समर्पित है।

आयोजन विशिष्ट एवं गरिमामय इसलिए भी है, कि धार की धरा पर पहली बार बडौदा की मातृ शक्तियों द्वारा भव्य सुंदरकांड की प्रस्तुति दी जाएगी। धार के जेएमडी पैलेस मे 14 जून शनिवार को शाम 7 बजे से आयोजित संगीतमय भव्य सुंदरकांड मे राजस्थान के राजसमद की माँ वक्रांगी मित्र मंडल, मप्र की एतिहासिक राणा भख्तावर की नगरी अमझेरा का पवनपुत्र सुंदरकांड मंडल और गुजरात के प्रसिद्ध शहर बडौदा की चार भुजा रामायण महिला मंडल द्वारा संगीतमय भव्य सुंदरकांड की प्रस्तुतियां दी जाएगी।

महिलाओं द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी

‘एक शाम श्री हनुमान जी के नाम’ के इस भव्य भक्तिमय आयोजन की खास बात यह है कि धार की पावनधरा पर पहली बार गुजरात के प्रसिद्ध बडौदा के चार भुजा रामायण महिला मंडल द्वारा प्रस्तुति दी जा रही है। संभवतः धार शहर में पहली बार भक्तिभाव से परिपूर्ण इस सुंदरकांड में महिलाओ के मंडल द्वारा प्रस्तुति दिया जाना गौरव का विषय है। इस अवसर पर छोटू शास्त्री ने हनुमान भक्तों से इस भव्य-दिव्य भक्तिमय सुंदरकांड में भाग लेने का आग्रह किया है। साथ ही बताया कि आयोजन स्थल पर माता-बहनों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है।