रविवारीय गपशप: नए जिले की प्रसव पीड़ा और कर्मचारियों का दर्द!

474

रविवारीय गपशप: नए जिले की प्रसव पीड़ा और कर्मचारियों का दर्द!

पिछले दिनों प्रदेश में दो नये जिलों के गठन की घोषणा हुई हैं , जिन्हें मिला कर अब मध्यप्रदेश में जिलों की संख्या 54 हो जाएगी । नया ज़िला जब भी बनता है , उसके गठन में प्रारंभिक प्रशासनिक प्रक्रियाएँ बड़ी श्रम साध्य होती हैं , और ज़िले के पहले कलेक्टर पर तो पर ढेर सारी जिम्मेदारियाँ होती हैं । मैं जब राजगढ़ में कलेक्टर था , तो पड़ोस में शाजापुर और उससे विलग होकर बने आगर- मालवा ज़िलों में मेरे बैचमेट ही कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे । अच्छे मित्र होने पर भी नए ज़िले के संसाधनों को लेकर दोनों में कुछ कुछ खींचतान चलती ही रहती थी और दोनों ही मुझसे ये साझा भी करते रहते थे । मेरी अपनी नौकरी में भी मेरा पहला ज़िला राजनांदगाँव , दुर्ग से अलग होकर बना नया ज़िला ही था , सो नए ज़िलों के शैशव काल परेशानियाँ का शुरुआत से ही अहसास था ।

उज्जैन में ए.डी.एम. की पदस्थापना के बाद मेरा स्थानांतरण नीमच ज़िला पंचायत में सी.ई.ओ. के पद पर हो गया । नीमच तब नया ज़िला बना ही था और जिला पंचायत भी नई थी । नव गठित संस्थान में कई परेशानियां होती है , वैसी ही जैसे किसी नवजात के प्रारंभिक पालनपोषण में होती हैं । जिला पंचायत किराए के भवन में लगती थी । ज़िला पंचायत के कर्मचारी यहाँ-वहां के विभागों से लिए हुए थे , जिन्हें जिलापंचायत के कार्यों का जरा भी अंदाज़ा नहीं था । मुझसे पहले जो सी.इ.ओ. थे , वे अच्छे संगीतज्ञ थे , सो कलाकार होने से मनमौजी तो थे पर प्रशासन में वो कसाव नहीं था । कुल मिलाकर बड़ा चुनौती भरा काम था , सिवा दो राहतों के कि कलेक्टर श्री प्रभात पाराशर थे और ए.डी.एम. थे श्री जनक जैन जो मेरे बैचमेट और परम मित्र थे । बहरहाल ज्वाइन करने के बाद मैंने जो कर सकता था वो किया और काम काज चलने भी लगा , तभी एक मज़ेदार घटना हुई । जिला पंचायत में लेखा सेवा की सीधी भर्ती के एक नवजवान अधिकारी मेरे कार्यालय में ही परिवीक्षा अवधि के समापन पश्चात लेखाधिकारी के पद पर पदस्थ थे ।

एक दिन मैंने महसूस किया कि खाता बही में बहुत दिनों से एंट्री नहीं हो रही हैं , जो कि प्रतिदिन होना चाहिए थीं । मैंने लेखाधिकारी को बुलाया और पूछा कि खाताबही में पिछले एक हफ्ते से एंट्री क्यों नहीं हो रही हैं , तो उसने बड़ी मासूमियत से कहा कि अकाउंट में एंट्री करने वाला पंजाबी बाबु छुट्टी पर गया है । मुझे सुनकर कुछ गुस्सा आया , मैंने कहा इस तरह किसी के जाने से काम थोड़ी बंद हो जाता है , आप खुद लेखाधिकारी हैं , जाइये पूरे हफ्ते की एंट्री कर के लाइए । वे चले तो गए पर बड़ी देर तक जब लौटे नहीं गए , तो मैं उनकी टेबल पर गया , और देखा कि वे रजिस्टर खोल कर बैठे थे और कुछ लिख लिख कर मिटा रहे थे । मैं पहुंचा तो वे हड़बड़ा कर उठे और रजिस्टर छिपाने लगे । मैंने उनके हाथ से रजिस्टर लिया और देखा तो सब गलत-सलत लिखा हुआ था । मैंने कहा जनाब ये क्या है ? आप लेखाधिकारी हैं , और आपको कुछ नहीं आता ? वो अचानक छोटे बच्चों की तरह रोने लगे और बोले सच में साहब मुझे कुछ नहीं आता , मुझे किसी ने कुछ सिखाया ही नहीं और पंजाबी बाबू भी कुछ नहीं बताता । मुझे उस पर तरस आया और मैंने ट्रेजरी आफिसर को फोन लगा कर इस नव प्रशिक्षु की विस्तार से ट्रेनिंग की व्यवस्था कराई ।

पंचायत स्टाफ़ में एक लिपिक थे , जिनके बारे में मैंने महसूस किया वे हमेशा काम में लापरवाही बरतते थे । जब मैंने बुलाकर उन्हें डांट लगाई और कहा कि अपना काम करने का ढंग सुधारिये वरना आपको निलंबित कर दूंगा , तो वो तुरंत मेरे सामने हाथ जोड़ कर खड़े हो गए और कहने लगे “सर बड़ी कृपा होगी आप निलंबित ही कर दो “। उनके इस व्यवहार से मैं अचकचा गया , और मैंने पूछा कि ऐसा क्यों कह रहे हो ? निलंबित होने में क्या फायदा है तुम्हे ? वो बोला “सर हम सिंचाई विभाग में कर्मचारी थे , पूरा जीवन उज्जैन में गुजरा, अभी भी बाल बच्चे वहीं हैं । अब विभाग ने कार्यालय बंद कर हमें अतिशेष घोषित कर यहाँ भेज दिया गया है , बताइये भला बुढ़ापे में नया काम कहाँ से सीखें ? घर में बिटिया की शादी करनी है , उसके लिए वर देखना है , पर इतना दूर बैठे हैं कि क्या करें ? इसलिए साहब आप निलंबित ही कर दो घर की जिम्मेदारी ही निभा लें । मुझे उसकी स्थिति पर वाकई तरस आ गया और फिर मैंने उसे समझ बुझा कर लंबी छुट्टी पर घर भेज दिया ।