

Sunderkand : तीन सुंदरकांड मंडलों की 5 घंटे में 60 दोहे और चौपाइयों की प्रस्तुति, भाव विभोर होकर झूमे श्रद्धालु!
Dhar : और इस दिल में क्या रखा है चिर के देखो प्रभु राम नाम छिपा रखा हे ,मेरी जान जाए वतन के लिए, मेरे देश की धरती सोने उगले हीरे मोती, अजनी लाला बड़ा मत वाला केशरी लाला बड़ा मत वाला, चोक पूराओ आज माटी रंगाओ, मेरा भोलेनाथ भक्तों का रखवाला हे, मोहन आओ तो सही, जैसे अनेक भजनों की प्रस्तुति लगातार 5 घंटे श्रद्धालु जमकर झूमे। अवसर था अखिल भारतीय सुंदरकांड पाठ। ‘आपरेशन सिंदूर’ अभियान की अपार सफलता ओर भारतीय सेना के अदम्य शौर्य साहस को नमन करते धार मुख्यालय पर धार जिला पत्रकार संघ द्वारा ‘एक शाम हनुमान जी के नाम’ अखिल भारतीय सुंदरकांड पाठ आयोजन रात 12 बजे संपत्र हुआ।
शनिवार रात 8 बजे से शुरू हुआ भव्य आयोजन निरंतर 5 घंटे तक चलता रहा। देश के तीन प्रमुख मंडल राजस्थान के राजसमंद, बड़ौदा के महिला मंडल ओर जिले के प्रसिद्ध पवनपुत्र सुंदरकांड मंडल अमझेरा द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों पर पाठ की दोहा चौपाई प्रस्तुत की गई। सुंदर कांड मे राष्ट्र भक्ति के तरानों की थीम पर जब मंडलियों ने दोहे प्रस्तुत किए, तो राष्ट्र भक्ति का वातावरण भी बना और उपस्थित जन अपने आपको थिरकने से ना सिर्फ़ रोक पाए। राष्ट्र भक्ति के नारे लगाने से राष्ट्र भक्ति का वातावरण निर्मित हो गया।
कार्यक्रम के सूत्रधार एवं धार ज़िला पत्रकार संघ अध्यक्ष छोटू शास्त्री ने बताया कि भव्य आयोजन में शहर सहित रतलाम, झाबुआ, राजगढ़, राजौंद, कोद, बिड़वाल,अमझेरा आदि शहरों से श्रद्धालु आयोजन में शामिल हुए , निरंतर 5 घंटे में तीन मंडलों द्वारा 60 दोहे और चौपाई पर अपनी अनेक प्रस्तुति भजनों से समा बाध दिया, ‘मातृ शक्ति की आराधना बनी अनूठी मिसाल!’
गुजरात के बड़ौदा शहर की महिला मंडल द्वारा शहर में पहली बार दोहे और चौपाई पर अनूठी प्रस्तुति में जमकर तालियां बटोरी, मातृ शक्ति आराधना को देखकर हर कोई तारीफ कर रहा था। आयोजन के सबसे पहले क्रम में राजसमंद राजस्थान के वक्रांगी मित्र मंडल द्वारा 20 दोहे के प्रस्तुति दी गई। दूसरे में 20 दोहे पर बड़ौदा की मातृ शक्ति मंडल ओर अंतिम 20 दोहे पर पवन पुत्र सुंदर कांड मंडल अमझेरा द्वारा विशेष प्रस्तुति देने के साथ हनुमान चालीसा पाठ व महाआरती का आयोजन किया गया। प्रत्येक मंडल को धार जिला पत्रकार संघ द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। सुंदरकांड समाप्ति के बाद अहमदाबाद प्लेन क्रैश ओर पहलगाँव में दिवंगतों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर पाटीदार समाज के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकांत पटेल, ब्राह्मण समाज के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र जोशी, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक लाखन सिंह नवासा, भाजपा नेता शुभम दीक्षित, परशुराम कल्याण बोर्ड के धार ज़िला अध्यक्ष अशोक मनोहर जोशी, समाजसेवी संतोष पाण्डे, सांसद प्रतिनिधी भगवान खंडेलवाल, रवि पाठक आदि उपस्थित थे। कार्यकम का संचालन राजेश शर्मा ने किया व अभिजित पंडित ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला, आभार जितेंद्र सोनी ने माना।