Sunita Williams’ Return Postponed : अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स, 9वीं बार वापसी को टाला गया!

स्पेसक्राफ्ट में हीलियम का रिसाव, मिशन 45 दिन आगे बढ़ने का संकेत!

1623

Sunita Williams’ Return Postponed : अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स, 9वीं बार वापसी को टाला गया!

 

Washington : सुनीता विलियम्स और मिशन कमांडर बुश विलमोर को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में 8 दिन रुकने के बाद 13 जून को धरती पर वापस लौटना था। लेकिन, उनके स्पेसक्राफ्ट में टेक्निकल फॉल्ट हो गया। हीलियम गैस के रिसाव के चलते अब तक दोनों धरती पर नहीं लौट पाए। सुनीता विलियम्स और विलमोर के अलावा स्पेसक्राफ्ट में करीब 345 किलो का सामान भी है। सुनीता और विलमोर पहले एस्ट्रोनॉट्स हैं, जो एटलस वी रॉकेट के जरिए स्पेस ट्रैवेल पर गए। इस मिशन के दौरान उन्हें स्पेसक्राफ्ट को मैन्युअली उड़ाना था। नासा के अधिकारियों ने बार-बार संकेत दिया है कि स्टारलाइनर मिशन से एस्ट्रोनॉट्स धरती पर सुरक्षित वापस आएंगे।

सुनीता विलियम्स और बुश विलमोर ले जाने वाला स्पेसक्राफ्ट 5 जून को लॉन्च किया गया था। बीते महीनों में कई कारणों से स्टारलाइनर की लॉन्चिंग टाली जा चुकी है। आखिरकार 5 जून को इसकी लॉन्चिंग हुई। सुनीता विलियम्स स्पेसक्राफ्ट की पायलट हैं और बुश विलमोर मिशन कमांडर। 25 घंटे के सफर के बाद दोनों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे थे। इतने कम समय में ISS पहुंचने का भी यह एक रिकॉर्ड है। स्पेसक्राफ्ट के पास कितना फ्यूल है, ये चिंता का विषय है। दरअसल, स्टारलाइनर स्पेस स्टेशन के हार्मनी नाम के जिस मॉड्यूल से जुड़ा है, उसकी फ्यूल कैपेसिटी सीमित होती है। स्पेसक्राफ्ट के पास सिर्फ 24 दिन का फ्यूल बचा है

वापसी 9 बार टाली जा चुकी 

लॉन्चिंग में देरी के अलावा 9 बार स्पेसक्राफ्ट की धरती पर वापसी भी टाली जा चुकी है। स्पेसक्राफ्ट को 13 जून को लौटना था। सबसे पहले 9 जून को स्पेसक्राफ्ट की वापसी टाली गई थी। बताया गया कि लैंडिंग को 18 जून तक आगे बढ़ाया जा रहा है। फिर वापसी की तारीख 22 जून कर दी गई। इसके बाद 26 जून हो गई। हाल ही में नासा ने कहा कि दोनों एस्ट्रोनॉट को धरती पर वापस आने में वक्त लग सकता है। बीते दिनों सुनीता और विलमोर के स्पेस में फंसने की खबर आई। अभी नासा ने उनके मिशन से लौटने की कोई तारीख नहीं बताई।

सुनीता विलियम्स को लेकर नासा का ताजा अपडेट

नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच ने बोइंग स्टारलाइनर के क्रू मॉड्यूल बैटरियों की लाइफ और उनकी परफॉर्मेंस के बारे में अपडेट दिया। इस बीच अमेरिकी मीडिया CNN के हवाले से बताया कि बोइंग स्टारलाइनर के मिशन में 45 दिनों से लेकर 90 दिनों तक की देरी हो सकती है। नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम मैनेजर स्टीव स्टिच के बयान का हवाला देते हुए कहा कि अधिकारियों ने बार-बार संकेत दिया है कि स्टारलाइनर मिशन से एस्ट्रोनॉट्स धरती पर सुरक्षित वापस आएंगे।

फ्यूल खत्म हो गया तो क्या होगा

स्पेसक्राफ्ट में फ्यूल खत्म हो जाने के बाद इसे ISS में डॉक नहीं किया जा सकता। इस केस में नासा को सुनीता विलियम्स और बुश विलमोर को वापस लाने के लिए कोई और इंतजाम करना होगा। ऐसी स्थिति में नासा का कोई दूसरा स्पेसक्राफ्ट एस्ट्रोनॉट्स को लाने जा सकता है या अमेरिका में एलन मस्क की प्राइवेट स्पेस कंपनी ‘स्पेसएक्स’ का कोई स्पेसक्राफ्ट उन्हें लाने जा सकता है। इन स्पेसक्राफ्ट को खास तरीके से बनाया गया है। ताकि ये डेडलाइन पर स्पेस भेजे जा सके। लेकिन अभी यह स्थिति नहीं आई है।