Sunny Deol Came to Indore : ‘भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ाने का काम कुछ लोगों ने किया!’
Indore : सनी देओल आज सेना की नगरी महू आए। वहां उन्होंने झंडा वंदन किया। वे इंदौर भी आए और अपनी नई फिल्म ‘ग़दर-2’ प्रमोशन किया। फिल्म में भारत-पाक के राजनीतिक संबंधों का भी जिक्र है। मीडिया से चर्चा के दौरान सनी देओल ने राजनीतिक सवालों से दूरी बनाई। पाकिस्तान के बारे में पूछे गए सवालों पर भी गोल-मोल जवाब दिए।
उन्होंने कहा कि बिना वजह राजनीति और पाकिस्तान से जुड़े मामलों को तूल न दें। निगेटिविटी की तरफ न जाते हुए आप लोगों के पास जो ताकत है, उसे अच्छी तरह से इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि वे यह फिल्म नहीं करना चाहते थे। ‘गदर-2’ को बनाने में 22 साल इसीलिए लग गए। सनी ने कहा कि मैं इतनी खूबसूरत फिल्म को छोड़ना नहीं चाहता था। मैं इस फिल्म को छोड़ना नहीं चाहता था। लेकिन, जनता चाहती थी कि ‘गदर’ का पार्ट टू बने। कोविड के दौरान समय मिला और उसका सही दिशा में उपयोग किया गया तो ‘गदर-2’ तैयार हुई।
भारत-पाक के रिश्तों के बारे में पूछे सवाल पर सनी ने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव को बढ़ावा देने का काम कुछ लोगों ने किया है। इससे जनता को फर्क नहीं पड़ता। मुझे लगता है कि दुनिया भी अब इस लड़ाई से थक गई होगी। कोई नहीं चाहता कि एक भी सिपाही शहीद हो। जब देश की बात आ जाती है तो आदमी के अंदर जोश आ जाता है। तब आदमी वही करेगा जो होना चाहिए, लेकिन हर आदमी चाहता है कि प्यार से जिएं क्योंकि जिंदगी जीने के लिए है लड़ने के लिए नहीं।
सनी देओल ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि हमें खुद नहीं पता था कि जिम्मेदारी क्या होती है? करियर की शुरुआत फिल्म ‘अर्जुन’ से हुई थी। जब ‘बॉर्डर’ आई तो यूथ से कनेक्शन बढ़ा। जिम्मेदारी बनती गई कि अब फिल्म में जो भी रोल करेंगे, जिम्मेदारीपूर्वक करेंगे। यूथ के अंदर जितनी पॉजीटिविटी होती है, उतनी किसी के अंदर नहीं होती। इसलिए हमारा यह कर्तव्य बनता है कि यूथ के लिए पॉजिटिव चीजें लाएं, उससे सकारात्मक बदलाव आएगा।
22 साल पहले जब ‘गदर’ आई थी, तब मुझे लगता था कि यह फिल्म नहीं चलेगी। लेकिन, लोगों का प्यार मिला और फिल्म लोगों के दिलों में बैठ गई। जनता ने ही उसे हिट किया। उसी का प्यार 22 साल बाद ‘गदर-2’ के लिए भी देखने को मिल रहा है। लोग इसके डायलॉग को अपने स्टेटस पर लगाकर सेलिब्रेट कर रहे हैं।