Sunny Leone: पूल में वाइन के साथ ब्रेकफास्ट, वाह क्या बात है !

पोर्न स्टार सनी लियोनी

920
https://twitter.com/SunnyLeone

Sunny Leone: पूल में वाइन के साथ ब्रेकफास्ट, वाह क्या बात है 

एक्ट्रेस सनी लियोन आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्हें हर कोई जानता है और वह हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं। ऐसे में क्या आपको पता है कि उनकी नेटवर्थ क्या है? वह कहां कहां से पैसा कमाती हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं सनी लियोन के बारे में कुछ ऐसाबताया जा रहा है कि सनी लियोन एक फिल्म में काम करने का 1.2 करोड़ रुपए फीस लेती हैं और इनकी नेटवर्थ करीब 115 करोड रुपए है।कॉस्मेटिक के बिजनेस से करोड़ों की कमाई

सनी लियोन बिग बॉस से इंडिया में चर्चा में आई थी सनी लियोन {SunnyLeone}बॉलीवुड में खूब डिमांड में रहती हैं और अब तो साउथ फिल्मों में भी काम कर रही हैं। क्या आप जानते हैं कि सनी लियोन एक बिजनेस वुमन है.

बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन आजकल अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.हाल ही में सनी लियोन मालदीव ट्रिप से वापस लौटी हैं, जिसकी फोटो और वीडियो वो इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं.

 Sunny Leone: Breakfast with wine in the pool,

पूल में सनी लियोन शाही ब्रेकफास्ट का मज़ा ले रही हैं. वाइन के दो ग्लास और फूलों से सजी ट्रे को देखकर आपको भी खाने-पीने का मन कर जाएगा. ब्लैक फ्रिल्ड बिकिनी स्टाइल ड्रेस में सनी लियोन से नज़रें हटाना मुश्किल हो रहा है.

एक्ट्रेस ने ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, इस सुबह के लिए किसी फिल्टर की जरूरत नहीं है. पूल के किनारे सनी लियोन ने जमकर पोज दिए. सन किस्ड तस्वीरों में उनके चेहरे का ग्लो साफ दिखाई दे रहा है.
  सनी लियोन हाल ही में मालदीव से लौटी हैं. बीच पर अपनी फैमिली के साथ उन्होंने जमकर मस्ती की. मालदीव में बिताए हसीन पलों को एक्ट्रेस अब सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं.   आपको बता दें सनी लियोन इन दिनों अनुराग कश्यप की फिल्म केनेडी को लेकर चर्चाओं में हैं. हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का प्रीमियर रखा गया था. सनी लियोन ने शानदार अंदाज में कान्स में डेब्यू किया.

Sunny Leone – Movies, Bio and Lists on MUBI

Bharti Singh and Harsh Limbachia: ड्रग्स केस में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को मिली राहत