Superfast Train Now Daily : इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन को रेलवे रोज चलाने को तैयार!

6180

Superfast Train Now Daily : इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन को रेलवे रोज चलाने को तैयार!

अब इस ट्रेन को दिल्ली से आगे हिसार तक बढ़ाया जाएगा!

Indore : इंदौर से नई दिल्ली के बीच सप्ताह में तीन दिन चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन (20957) को रेलवे ने रोज चलाने की तैयारी कर ली। यह ट्रेन चार दिन उज्जैन से होकर चलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक चलती है। बताया जा रहा कि नई टाइमिंग के मुताबिक इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव दिल्ली के बजाए हिसार हो सकता है। इस ट्रेन को सप्ताह भर चलाने की मांग लम्बे अरसे से की जा रही है। इंदौर से इस ट्रेन को सप्ताह भर चलाने की सैद्धांतिक मंजूरी रेलवे से मिल चुकी है।

इंदौर से दिल्ली जाने वाले अधिकांश यात्री इस ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं। क्योंकि, यह 11 घंटे में दिल्ली पहुंच जाती है और इसकी टाइमिंग भी अच्छी है। यह ट्रेन इंदौर से शाम पौने पांच बजे चलती है और अगले दिन सुबह साढ़े चार बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचती है। नई दिल्ली के आसपास के शहरों के लिए जाने वाले यात्री इस ट्रेन में सफर इसलिए पसंद करते है, क्योंकि उन्हें स्टेशन से सुबह कनेक्टिंग ट्रेन मिल जाती है।

इंदौर-बुधनी लाइन के लिए 1000 करोड़

संसद में पेश हुए केंद्रीय बजट में इंदौर व आसपास की रेल परियोजनाओं को अच्छी राशि दी गई है। इंदौर-बुधनी प्रोजेक्ट के लिए सबसे ज्यादा 1080 करोड़, इंदौर-धार-अमझेरा-दाहोद प्रोजेक्ट के लिए 600 करोड़ रुपये रखे गए। जबकि, छोटा उदयपुर-धार परियोजना के लिए 350 करोड़ मंजूर किए गए हैं। इंदौर-उज्जैन दोहरीकरण के लिए 50 करोड़ रुपए मिले हैं।