NewDelhi: बहुचर्चित व लंबित वन रैंक वन पेंशन (OROP) मामले में सुप्रीम कोर्ट आज यानी बुधवार को फैसला सुनाएगा।वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर इंडियन एक्स सर्विसमेन मूवमेंट (Indian Ex Servicemen Movement) की ओर से एक याचिका दाखिल की गई है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मामले पर सुनवाई पूरी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने फरवरी में ही अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया था।
इस मामले में याचिकाकर्ता भारतीय भूतपूर्व सैनिक आंदोलन (Indian Ex Servicemen movement) ने वन रैंक वन पेंशन पर 7 नवंबर, 2015 को दिए फैसले को चुनौती दी थी।याचिकाकर्ता भारतीय भूतपूर्व सैनिक आंदोलन ने इसमें दलील देते हुए कहा था कि यह फैसला मनमाना और दुर्भावनापूर्ण है।IESM का कहना है कि, यह वर्ग के अंदर एक और वर्ग बनाता है और प्रभावी रूप से एक रैंक को अलग पेंशन देता है, दूसरे को अलग और यह भेदभावपूर्ण है।