OTT पर आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को फटकारा

कोर्ट ने कहा- आपकी वेब सीरीज यूथ को बिगाड़ने का काम कर रही है, जानिए क्या है पूरा मामला

1264

OTT पर आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को फटकारा

कोर्ट ने कहा- आपकी वेब सीरीज यूथ को बिगाड़ने का काम कर रही है, जानिए क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने जानी-मानी फिल्म निर्माता एकता कपूर को इस बात के लिए फटकार लगाई है कि वे OTT प्लेटफॉर्म पर अश्लील दृश्य दिखा कर आज के यूथ को बिगाड़ने का काम कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने एकता की वेब सीरीज को लेकर कहा कि इसके कंटेंट आज के युवाओं के दिमाग को दूषित कर रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस रवि कुमार की बेंच ने एकता से कहा कि OTT प्लेटफॉर्म पर आपका कंटेंट सब जगह उपलब्ध है। आप लोगों को कैसी चीजें दिखाने की कोशिश कर रही है। आप युवाओं को गलत विकल्प दे रही है।

OTT पर आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को फटकारा

दरअसल एकता कपूर के खिलाफ बेगूसराय में एक पूर्व सैनिक शंभू कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। कुमार ने ट्रायल कोर्ट में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया था कि एकता कपूर के OTT प्लेटफॉर्म ALT Balaji की Veb Series XXX Season 2 में एक सैनिक की पत्नी को लेकर आपत्तिजनक सीन दिखाए गए हैं। इससे सैनिकों के परिवार की भावनाएं आहत हुई है।कोर्ट ने एकता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसी केस में राहत के लिए एकता सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी।

OTT पर आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को फटकारा

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने सुनवाई के दौरान एकता को जमकर फटकारा। कोर्ट ने एकता को चेतावनी देते हुए कहा कि आप हर बार कोर्ट में आ जाती हैं। उन्होंने कहा कि यह कोर्ट उनके लिए नहीं है जो महंगे वकील रख सकते हैं।
बेंच ने एकता के वकील मुकुल रोहतगी से कहा कि कृपया इसे अपने पक्षकार को बताए आपके पास खूब पैसे हैं और आप महंगे वकील रख सकती है, इसका यह मतलब नहीं है कि आप बार-बार कोर्ट में अर्जी लेकर चली आए।