Surgical Strike in Mandla:प्रभारी सचिव की सर्जिकल स्ट्राइक
यह किस्सा 2007 में रोज़गार गारण्टी योजना के प्रारंभिक वर्षों की है। यकायक शाम सात बजे सूचना मिली कि मण्डला जिले के प्रभारी सचिव वरिष्ठ IAS कल आकस्मिक दौरे पर मण्डला आ रहे हैं और कुछ ग्रामों में जायेंगे.उनका प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम अभी फैक्स कीजिये.मैंने अपने स्टेनो को डिक्टेशन दिया और कार्यक्रम फैक्स हो गया .अगले दिन खुश मिज़ाज प्रभारी सचिव पधारे .सर्किट हाउस में उनके साथ लंच के बाद जब भ्रमण के लिये मैंने पूछा तो उन्होंने कार्यक्रम की प्रति निकालकर उसे पढ़ा और निर्देश दिया कि वे प्रस्तावित रूट छोड़कर अपनी मनमर्ज़ी से नए रूट पर जायेंगे .मैंने कहा -सर तब हमारे साथ स्थानीय अधिकारी नहीं होंगे। यह व्यावहारिक दिक़्क़त थी पर वे रूखा पन दिखाते हुए नहीं माने तो हमने यस सर कहकर ज़िले भर के चालू कार्यों की सूची उन्हें सौंप दी .उन्होंने जो जगहें छाँटी हम वहीं वहीं गए .
मुझे अपनी टीम पर और ज़िले में ईमानदारी तथा कठोर परिश्रम से बनाए माहौल पर भरोसा था .जहाँ भी गए उन्होंने काम चलते हुए पाए । सभी मानदंडों का पालन पाया हर जगह मौक़े पर एस्टीमेट,मस्टर ,पेयजल ,छाया ,श्रमिक और समय पर भुगतान पाया .उन्हें भरोसा नहीं हुआ तो उन्होंने ख़ुद मस्टर उठाकर श्रमिकों का सत्यापन किया .काम की क्वालिटी नाप जोख सब चेक किया सब दुरुस्त पाया .
लौटते समय सचिव महोदय ने कहा कि सरकार ने मुझे ओचक निरीक्षण के लिए भेजा लेकिन यहां तो सब ठीक ठाक निकला? इसका रहस्य पूछा तो मैंने बताया कि बाकी तो मैं नहीं जानता लेकिन इन कार्यों का सीधा संबंध जिला पंचायत में मेरे कंट्रोल में है। सरपंचों, सचिवों को वित्तीय और तकनीकी प्रशिक्षण देने के साथ ही हमने यह शुचिता सुनिश्चित की है कि ज़िला पंचायत से इन्हें पात्रतानुसार त्वरित पैसा मिले, कोई इनका शोषण न करे .कोई गड़बड़ी करता है तो उसे कड़ा दंड मिलता है .अच्छा कार्य पुरस्कृत किया जाता है .हम सतत फील्ड में घूमते हैं और मेरी टीम कड़ी मेहनत करती है .
सचिव महोदय मेरे कार्य से गदगद नजर आए। उन्होंने कहा -आपका काम तो राष्ट्रपति पुरस्कार के काबिल है .महामहिम राष्ट्रपति जी का मप्र का कार्यक्रम बन रहा है, मैं उन्हें आपके ज़िले में लाने का प्रस्ताव कर देता हूँ .उनकी खुश मिज़ाजी लौट आई थी .मेरे पास यस सर कहने के सिवा कुछ न बचा था .