खरगोन जिले में कांग्रेस का चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद करने पहुंचे सुरजेवाला और अरुण यादव

यादव ने सिंधिया पर बोला हमला

1223

खरगोन जिले में कांग्रेस का चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद करने पहुंचे सुरजेवाला और अरुण यादव

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन जिले में कांग्रेस का चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद करने आज एमपी कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव खरगोन पहुंचे।

खरगोन में आज प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित बीजेपी पर निशाना साधा। नामांकन पत्र करने और चुनावी से खरगोन जिले में कांग्रेस का चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद करने पहुंचे सुरजेवाला ने कहा कि हार सामने देखकर अमित शाह कर्मचारियों को गीदड़ भभकियाँ दे रहे हैं। प्रदेश में ओपीएस पुरानी पेंशन लागू होगी।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया से चर्चा के दौरान केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के राहुल गांधी की जात न धर्म होने का बयान पर भी कटाक्ष किया। राहुल गांधी की जाति भारत माता और धर्म संविधान है। प्रहलाद पटेल अपनी हार को देखकर मानसिक और राजनीतिक संतुलन खो बैठे हैं। चुनाव के बाद पटेल ना विधायक रहेंगे ना मंत्री।

 

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिन्धिया पर जमकर हमला बोला। यादव ने कहा कि इस बार ऐसे टिकट दिये गये है कि कोई गद्दारी नहीं होगी। नामांकन पत्र दाखिल के दौरान कांग्रेस ने नवग्रह मेला मैदान में बड़ी चुनावी सभा का आयोजन किया था। सभा में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव, सह प्रभारी संजय दत्त, महेश्वर विधानसभा क्षेत्र की उम्मीदवार पूर्व मंत्री डाॅ विजयलक्ष्मी साधौ, कसरावद के उम्मीदवार पूर्व मंत्री सचिन यादव, खरगोन उम्मीदवार विधायक रवि जोशी, भगवानपुरा उम्मीदवार विधायक केदार डाबर, भीकनगांव उम्मीदवार विधायक झूमा सोलंकी और बड़वाह से कांग्रेस उम्मीदवार नरेन्द्र पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि नाईक सहित सैकडो पदाधिकारी नेता और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।