Surjewala’s Taunt : भाजपा की दूसरी लिस्ट पर कांग्रेस के प्रभारी सुरजेवाला ने तंज किया!

उन्होंने लिखा 'कांग्रेस का भय भाजपा को कैसे सताता है, ये साफ़ है!'

916

Surjewala’s Taunt : भाजपा की दूसरी लिस्ट पर कांग्रेस के प्रभारी सुरजेवाला ने तंज किया!

New Delhi : कांग्रेस के नेशनल जनरल सेक्रेटरी और मध्यप्रदेश के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर कटाक्ष किया है। उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा कि इन टिकिटों की घोषणा के बाद ‘महाराज’ और शिवराज कह रहे हैं ‘न रहेगा बाँस न बजेगी बाँसुरी।’ यानी हमारी सत्ता जा ही रही है, हमारे साथ इन सात सांसदों का राजनीतिक अस्तित्व भी ख़त्म हो जाएगा।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा …   

हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम!

18 सालों में मध्यप्रदेश को भाजपा की सरकार ने बर्बादी की कगार पर पहुँचा दिया। ये बात प्रदेश की जनता के साथ साथ भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी जान रहा है। इसीलिए 15 दिन पहले श्रीमान अमित शाह और कल मोदी जी ने शिवराज जी के नाम और काम से किनारा कर लिया ।

ये बात शिवराजसिंह जी को मन ही मन बहुत सालती थी। दूसरी ओर सिंधिया जी भी अपनी लोकसभा की हार तथा अपने क्षेत्र में लगातार स्थानीय निकायों की हार से भी हताश थे।

बस दोनों नेताओं ने सोचा अपने सभी प्रतिद्वंदियों को ठिकाने लगाने का मन बनाया। केंद्रीय नेतृत्त्व को शिवराज और महाराज ने बताया कि मध्यप्रदेश में जीर्णशीर्ण हो चुकी सत्ता की डूबती नाव की पतवार को अब नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गनसिंह कुलस्ते ,कैलाश विजयवर्गीय और राकेश सिंह की ज़रूरत है।

मगर असल में शिवराज और महाराज की मंशा ‘हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम’ की है, ये साफ़ है। इस बात को कैलाश विजयवर्गीय ने एक इंटरव्यू में कहा भी कि हमको टिकिट देकर केंद्रीय नेतृत्त्व ने चौंका दिया ।

इन टिकिटों की घोषणा के बाद महाराज और शिवराज कह रहे हैं ‘न रहेगा बाँस न बजेगी बाँसुरी।’ अर्थात हमारी सत्ता तो जा ही रही है, मगर हमारे साथ साथ इन नेताओं का राजनीतिक अस्तित्व भी समाप्त हो जाएगा।

कांग्रेस का भय भाजपा को कैसे सताता है, ये साफ़ है! श्री खड़गे, श्री राहुल गाँधी, कमलनाथ जी के व्यक्तित्व का ख़ौफ़ देखिए, मध्यप्रदेश की बहादुर जनता का आक्रोश देखिये!

एक मुख्यमंत्री, तीन केंद्रीय मंत्री सहित 7 सांसद, एक राष्ट्रीय महासचिव, मगर फिर भी सत्ता नहीं बच पाएगी!

 

बढ़ाइए हाथ, पहले मध्यप्रदेश, फिर पूरा देश, आ रही है कांग्रेस !